अयोध्या:रामनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को अब ओपन स्काई रेस्टोरेंट की भी सुविधा मिलेगी. श्री राम जन्मभूमि को जाने वाले मार्ग के किनारे वाले घरों में रूफटॉप कैफेटेरिया खुलवाने की योजना अयोध्या विकास प्राधिकरण बना रहा है. यहां से श्रद्धालु विहंगम अयोध्या और श्री राम मंदिर का दर्शन भी कर सकेंगे.
प्राधिकरण को मिले कई आवेदन:अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों से आवेदन मांगे गए हैं. जिनके छत खाली है, वह आवेदन करें. विकास प्राधिकरण इसका सर्वे करवा रहा है. अब तक 10 से 12 आवेदन आ चुके हैं. वहीं, अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. अयोध्या को उसके गरिमा के अनुरूप सजाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए विभिन्न विकास कराए जा रहे हैं. इसी के साथ आधुनिकता के साथ साथ मंदिर के आसपास के क्षेत्रों पर विशेष निगाह है.
व्यंजनों के साथ राम नगरी के होंगे दर्शन:सचिव सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अब अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ओपन स्काई रेस्टोरेंट की सुविधा दिए जाने की योजना है. ओपन स्काई रेस्टोरेंट पर श्रद्धालु इंजॉय भी करेंगे और अयोध्या शहर व राम मंदिर का विहंगम दृश्य भी देख सकेंगे. अयोध्या शहर में कैफेटेरिया विकसित करने के लिए गृह स्वामियों को प्रेरित किया जाएगा. इसके लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा एजेंसी के साथ अनुबंध कर आसपास के घरों का सर्वे कराया जाएगा. इच्छुक गृह स्वामियों को रूफटॉप कैफेटेरिया बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. परमिशन आदि को लेकर जो प्रक्रिया होगी उसको विकास प्राधिकरण के पैनल के माध्यम से आसान बनाया जाएगा.
राम नगरी की छतों पर खुलेंगे रेस्टोरेंट्स, लजीज व्यंजनों का जायका लेते हुए मंदिरों का दर्शन करेंगे श्रद्धालु - अयोध्या में रूफटॉप कैफेटेरिया
अयोध्या विकास प्राधिकरण राम जन्मभूमि को जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ रूफटॉप कैफेटेरिया खोलने की योजना बना रहा है. जिसके लिए अयोध्यावासियों से आवेदन भी मांगे गए हैं.
![राम नगरी की छतों पर खुलेंगे रेस्टोरेंट्स, लजीज व्यंजनों का जायका लेते हुए मंदिरों का दर्शन करेंगे श्रद्धालु Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-08-2023/1200-675-19163410-thumbnail-16x9-hiraeth.jpg)
Etv Bharat
अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र प्रताप सिंह ने दी जानकारी.
Last Updated : Aug 4, 2023, 7:07 PM IST