अयोध्या: 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की पूर्वाह्न रामनगरी अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले बजरंगबली के दरबार में माथा टेका. इसके बाद श्री राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचकर प्रभु श्री राम के दर्शन किए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभु श्री राम की आरती उतारी और मंदिर निर्माण को लेकर पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास से कहा कि लंबे समय से आप प्रतीक्षा कर रहे थे प्रभु श्री राम ने आपकी सुन ली. मुख्यमंत्री ने टेंट सिटी का निरीक्षण किया और जगतगुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है. अयोध्या में सीएम योगी ने तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर हो रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुए. उन्होंने वहां जगतगुरु रामभद्राचार्य को जन्म दिवस की बधाई दी. सीएम योगी ने राम कथा संग्रहालय में विकास योजनाओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.
देश में पहली बार रूफ माउंटेड सोलर बोट का उद्घाटन: उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा अभिकरण (यूपीनेडा) द्वारा विकसित की गई रूफ टॉप माउंटेड सोलर बोट सर्विस का उद्घाटन कर देश में पहली बार इनलैंड वॉटरवेज के लिहाज से गेमचेंजिंग साबित होने वाले इलेक्ट्रिक सोलर टेक्नोलॉजी बेस्ड बोस सर्विस का शुभारंभ किया. उन्होंने इस बोट के परिचालन को लेकर तमाम तकनीकी पहलुओं के निरीक्षण के साथ ही इनलैंड वॉटरवेज के विकास के लिहाज से अयोध्या में हो रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली.