उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: कार्तिक पूर्णिमा से पहले रोडवेज ने कसी कमर, चलेंगी 100 अतिरिक्त बसें - ayodhya khabar

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सड़क परिवहन निगम कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों में जुट गया है. 5 नवंबर से शुरू हो रहे इस मेले में यात्रियों को सुविधा देने के लिए निगम की ओर से 100 अतिरिक्त बसें लगाई जा रही हैं.

100 अतिरिक्त बसें.

By

Published : Oct 18, 2019, 7:34 PM IST

अयोध्या: जिले में कार्तिक पूर्णिमा का मेला 5 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इस दौरान श्रद्धालु मेला देखने और सरयू नदी में स्नान करने लाखों की संख्या में आते हैं. मेले को लेकर रोडवेज प्रशासन ने कमर कस ली है. यात्रियों को सुविधा देने के लिए परिवहन निगम अपने बेड़े में 100 अतिरिक्त बसों को शामिल कर रहा है. मेला 12 नवंबर से शुरू होने जा रहा है और यात्रियों को आवागमन की सुविधा 13 नवंबर तक मिलेगी.

नंदकिशोर चौधरी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, बस डिपो अयोध्या.

कार्तिक मेले में होगी 14 कोसी परिक्रमा

कार्तिक मेले में 5 नवंबर को अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा प्रारंभ होनी है जो 6 नवंबर को पूरी होगी. उसके बाद 7 नवंबर को अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा होगी जो 8 नवंबर तक चलेगी. इस दौरान तीसरा मुख्य पर 12 नवंबर को है जो कार्तिक पूर्णिमा का स्नान होगा इन सभी महत्वपूर्ण तिथियों पर राम नगरी में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है.

व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है. बसों के संचालन के लिए नेशनल हाईवे पर फोरलेन पुल के नीचे अस्थाई बस स्टेशन बनाया जाना है. यहां से श्रद्धालुओं को बस यातायात की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस अस्थाई बस स्टॉप पर परिवहन निगम के क्रू मेंबर और तकनीकी कर्मी भी मौजूद रहेंगे. मेला परिक्षेत्र में अयोध्या की 154, अकबरपुर की 19, सुल्तानपुर की 25 और अमेठी डिपो की 5 बसें लगाई गई हैं.
-नंदकिशोर चौधरी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, बस डिपो अयोध्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details