अयोध्या: उत्तर प्रदेश रोडवेज एम्पलाइज यूनियन के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने सरकार पर रोडवेज कर्मियों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है. यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा है कि ऐसा रोडवेज कर्मचारियों के साथ किया जा रहा है, जो कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को घरों तक सुरक्षित पहुंचाने में लगे हैं.
परिवहन निगम उत्तर प्रदेश के पास 6.7 प्रतिशत राष्ट्रीय मार्ग है. उसमें 25 प्रतिशत परमिट निजी बस ऑपरेटर को दिए जाने की मंशा उत्तर प्रदेश सरकार ने बना ली है. वहीं परिवहन निगम डग्गामार की तुलना में 4 गुना अधिक टैक्स राज्य सरकार को देती है. सरकार के इस निर्णय का उत्तर प्रदेश रोडवेज एम्पलाइज यूनियन विरोध कर रहा है. संगठन का मानना है कि सरकार के इस निर्णय से नियमित और संविदा पर नियुक्त रोडवेज कर्मियों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा.