अयोध्याः राम नगरी अयोध्या में विकास को लेकर कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. इस कड़ी में गुप्तार घाट के विकास को लेकर प्रदेश की योगी सरकार की एक बड़ी योजना अब लगभग पूरी होने वाली है. इस योजना के तहत सरयू नदी के किनारे गुप्तार घाट से नया घाट (संत तुलसीदास घाट) तक एक बंधा बनाया जा रहा है, जिस पर 6 मीटर चौड़ी सड़क तैयार की जा रही है. इसके जरिए गुप्तार घाट को नया घाट से जोड़ा जाएगा. इस बांध व सड़क पर प्रदेश सरकार करीब 39 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.
डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या की ऐतिहासिकता और महत्ता को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन की ओर से तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं. इस विशेष मार्ग के जरिए श्रद्धालु भगवान राम के जन्म स्थल राम (जन्मभूमि) से भगवान राम के गुप्त होने के स्थल गुप्तार घाट तक आसानी से पहुंच सकेंगे. अयोध्या आने वाले राम भक्तों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस मार्ग के किनारे घाट पर बनी सीढ़ियों पर भगवान राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं के चित्र भी बनाए जा रहे हैं. गुप्तार घाट का काम जनवरी 2022 में शुरू हुआ था, जिसे महीने के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.