उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रालोद कार्यकर्ताओं ने जलाई गन्ने की होलिका - rld workers burnt sugarcane holi

अयोध्या में गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित न होने से नाराज राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने पहले तो प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, उसके बाद कार्यालय के सामने ही गन्ने की होलिका जलाई.

नाराज किसानों ने जलाई गन्ने की होली.
नाराज किसानों ने जलाई गन्ने की होली.

By

Published : Dec 28, 2020, 5:53 PM IST

अयोध्या: प्रदेश की मिलों में गन्ने की पेराई का सत्र शुरू है लेकिन अभी तक यूपी सरकार द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है. इससे अयोध्या में नाराज राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा हुए राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने गन्ने की होलिका जलाकर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार से गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की. विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय के प्रतिनिधि को सौंपा.

समर्थन मूल्य घोषित करने, बकाया भुगतान की मांग

अयोध्या के जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष राम सिंह पटेल और उनके समर्थकों ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. अपने हाथों में गन्ना लेकर पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने पहले तो प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, उसके बाद कार्यालय के सामने ही गन्ने की होलिका जलाई.

लोक दल के जिला अध्यक्ष ने लगाया ये आरोप

इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष राम सिंह पटेल ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार किसान विरोधी नीति अपना रही है. प्रदेश की मिलों में गन्ने की पेराई का सत्र शुरू हो चुका है. लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया है. राम सिंह पटेल ने यह भी मांग की कि गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान भी तत्काल किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details