उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: परिवहन निगम की बसों में RFID जरूरी, बिना डिवाइस नहीं मिलेगा फ्यूल - परिवहन निगम

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में लगातार हो रही डीजल की हेरा-फेरी पर लगाम लगाने के लिए परिवहन निगम ने सभी बसों में आरएफआईडी लगाने के निर्देश दिए हैं. इस डिवाइस की मदद से बसों में ईंधन की मात्रा और भरे जाने के समय को पता किया जा सकेगा.

RFID के बिना नहीं मिलेगा फ्यूल.

By

Published : Oct 4, 2019, 4:07 PM IST

अयोध्या: जिले में डीजल की हो रही हेरा-फेरी को रोकने के लिए परिवहन निगम ने एक सख्त कदम उठाया है. परिवहन निगम ने ईंधन स्वचालन परियोजना के तहत परिवहन निगम की सभी बसों में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिटी डिवाइस (RFID) लगाने के आदेश दिए हैं. अब परिवहन निगम की सभी बसों में आरएफआईडी रिंग लगाई जाएगी. बिना इस रिंग के बसों को फ्यूल उपलब्ध नहीं किया जाएगा.

RFID की जानकारी देते परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेंद्रनाथ.

इसे भी पढ़ें:-गांधी जयंती पर परिवहन निगम ने हजारों कर्मचारियों को दिया पारिश्रमिक बढ़ोतरी का तोहफा

परिवहन निगम की सभी बसों में लगेगी रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिटी डिवाइस (RFID)
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेंद्रनाथ ने बताया कि परिक्षेत्र की 400 बसों में आरएफआईडी डिवाइस को लगाने का काम शुरू किया जा रहा है. बाद में अनुबंधित बसों में भी यह रिंग लगाई जाएगी. इस रिंग के माध्यम से यह जानकारी रहेगी कि बसों में कितना फ्यूल डाला जा रहा है. यही नहीं इस डिवाइस के माध्यम से फ्यूल भरे जाने की पूरी व्यवस्था कंप्यूटराइज्ड हो जाएगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने वर्ष 2020 के जनवरी महीने तक सभी बसों में RFID लगाने के निर्देश दिए हैं. बसों में इस नई तकनीकी डिवाइस से बसों में ईंधन चोरी की घटना पर अंकुश लगाया जा सकेगा. डिपो के ईंधन टैंक गन से निकलते समय ऑटोमेटिक सेंसर काम करेगा. यह डिवाइस ईंधन की मात्रा, भरे जाने का समय और स्थान आदि को सुरक्षित कर लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details