पुजारी राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की निंदा की. अयोध्या :बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने जगतगुरु रामभद्राचार्य पर विवादित बयान दिया. सपा नेता ने जगतगुरु को अल्प ज्ञानी कह दिया. अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने इस पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने स्वामी प्रसाद को चुनौती दी. कहा कि उनमें हिम्मत है तो हमसे सामना करें.
सपा नेता लगातार दे रहे विवादित बयान :समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. हाल ही उन्होंने हिंदू धर्म पर भी विवादित बयान दिया था. कहा था कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है, यह धोखा है. उनके इस बयान के बाद काफी संख्या में लोगों ने विरोध जताया था. इसी कड़ी में सपा नेता ने जगतगुरु रामभद्राचार्य पर भी विवादित बयान दे दिया. उन्हें अल्पज्ञानी कह दिया.
पुजारी राजू दास ने जारी किया बयान :सपा नेता के बयान के विरोध में अयोध्या सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने बयान जारी किया. कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. अब तो उन्होंने हद कर दी है. उन्होंने हिंदू समाज के सिरमौर वरिष्ठ संत जगत गुरु रामभद्राचार्य को अल्प ज्ञानी कहकर उनका अपमान किया है. हम उनके बयान की कड़ी निंदा करते हैं. जगतगुरु रामभद्राचार्य महान संत हैं. उनकी बराबरी करना दूर की बात है, स्वामी प्रसाद मौर्य के अंदर अगर हिम्मत है तो राजू दास से शास्त्रार्थ करें. हम उन्हें बताएंगे की संत क्या हैं, और सनातन धर्म क्या है. इस तरह के बयान की हम कड़ी निंदा करते हैं.
यह भी पढ़ें :स्वामी प्रसाद मौर्य के जातीय बयानों से समाजवादी पार्टी पसोपेश में, सपा को हो सकता है नुकसान
अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे अयोध्या के संत, बाले-'स्वामी प्रसाद मौर्य क्षमा मांगें या पार्टी करे निष्कासित'