उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में राजस्व कार्य ठप, लेखपालों का इंतजार कर रहे लोग - लेखपालों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 5 तहसीलों में राजस्व कार्य ठप है. लेखपालों का धरना प्रदर्शन अब जिले स्तर पर हो रहा है. लोग लेखपालों के काम पर लौटने की बाट जोह रहे हैं.

Etv Bharat
8 सूत्रीय मांग को लेकर लेखपालों का प्रदर्शन.

By

Published : Dec 17, 2019, 6:19 PM IST

अयोध्या:लेखपाल संघ का विरोध अब तहसील स्तर से जनपद स्तर पर पहुंच गया है. जिले में तैनात करीब 300 लेखपाल कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं. विरोध के चलते आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग पटवारियों के आस-पास चक्कर काटते रहते हैं लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगती है.

8 सूत्रीय मांग को लेकर लेखपालों का प्रदर्शन.
  • बता दें कि 8 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश में लेखपाल संघ विरोध कर रहा है.
  • विरोध को लेकर शासन की ओर से लेखपाल संघ पर कार्रवाई भी की गई है.
  • लेखपाल संघ के विरोध का अब तक कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला है.
  • लेखपालों का विरोध तहसील स्तर पर हो रहा था लेकिन पिछले 3 दिनों से विरोध जनपद स्तर पर हो रहा है.
  • विरोध में जिले के लगभग सभी लेखपाल शामिल हैं.

300 लेखपाल कर रहे विरोध का समर्थन
अयोध्या में कुल लेखपालों के 410 पद हैं. इसमें से 110 पद रिक्त हैं. बड़ी संख्या में पदों के रिक्त होने के कारण एक लेखपाल को एक से अधिक ग्राम सभाओं की जिम्मेदारी दी गई थी. लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अमरनाथ पांडे का कहना है कि प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर अयोध्या में जनपद स्तरीय लेखपालों का विरोध किया जा रहा है. विरोध 26 दिसंबर तक जारी रहेगा. मांगें पूरी नहीं हुई तो लखनऊ में भी विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details