अयोध्या: डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने सम्बद्ध महाविद्यालयों की एमए प्रथम वर्ष उर्दू, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, प्राचीन इतिहास विषयों एवं एमकाॅम प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा वर्ष-2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.
उर्दू में 732 परीक्षार्थी उत्तीर्ण
घोषित परीक्षा परिणाम में एमए प्रथम वर्ष उर्दू विषय में सम्मिलित 877 परीक्षार्थियों में से 732 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 83.47 रहा. जबकि कुल सम्मिलित 717 छात्राओं के सापेक्ष 609 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 84.94 रहा. कुल सम्मिलित 159 छात्रों के सापेक्ष 122 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 76.73 रहा.
अर्थशास्त्र विषय में 448 परीक्षार्थी उत्तीर्ण
अर्थशास्त्र विषय में सम्मिलित 698 परीक्षार्थियों में से 448 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 64.18 रहा. परीक्षा में कुल सम्मिलित 447 छात्रों के सापेक्ष 285 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 63.76 रहा है. कुल सम्मिलित 251 छात्राओं के सापेक्ष 163 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं. उत्तीर्ण प्रतिशत 64.94 रहा.
समाजशास्त्र विषय में 5,221 परीक्षार्थी उत्तीर्ण
समाजशास्त्र विषय में सम्मिलित कुल 6633 परीक्षार्थियों में से 5221 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 78.71 रहा. परीक्षा में कुल सम्मिलित 2,155 छात्रों के सापेक्ष 1506 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 69.88 रहा है. छात्राओं में कुल सम्मिलित 4477 के सापेक्ष 3714 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं. उत्तीर्ण प्रतिशत 82.96 रहा.
शिक्षा शास्त्र विषय में 2,959 परीक्षार्थी उत्तीर्ण