अयोध्याः आंध्र प्रदेश में मंदिरों पर हमले के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. जिस पर विश्व हिन्दू परिषद ने नाराजगी जताई है.विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया राजमुंद्री के विघ्नेश्वर मंदिर में भगवान सुब्रमण्येश्वर स्वामी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. 19 महीने में आंध्र प्रदेश में मंदिरों पर हमले की 120 घटनाएं हुई हैं. हाल ही में पीठपुरम में 6 प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किया गया.
आंध्र प्रदेश में मंदिरों पर हमले से विहिप नाराज मंदिरों पर हमले से नाराजगी
आंध्र प्रदेश के राजमुंद्री इलाके में प्रसिद्ध विघ्नेश्वर मंदिर में भगवान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे प्रकरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. मामले पर आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. विहिप ने आरोप लगाया है, कि बीते डेढ़ वर्षो से आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हिंदू धर्म की गतिविधियों पर रोक लगाई जा रही है. लगातार हिंदू देवी-देवताओं की मंदिर और उनकी प्रतिमाएं तोड़ी जा रही हैं. इस मामले को लेकर आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार निष्क्रिय है. जिसके चलते लगातार हिंदू धर्म विरोधी ताकतें इस तरह की घटनाएं अंजाम दे रही हैं.
CBI से जांच करवाने की मांग
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि आंध्र प्रदेश में मंदिरों पर हमले की 120 घटनाएं हुई हैं. हाल ही में पीठपुरम में 6 प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किया गया. राज्य में इस तरह की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री जगह मोहन रेड्डी की निष्क्रियता साफ दिखाई देती है. विश्व हिन्दू परिषद ने आरोप लगाया कि हमलावरों को मुख्यमंत्री का समर्थन मिला है. जिसके चलते वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. प्रतिमाओं-रथों को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार से विश्व हिन्दू परिषद ने सीबीआई जांच की मांग की है.
ईसाई मिशनरियों की बढ़ी सक्रियताः विहिप
विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि राजमुंद्री का श्रीराम नगर ईस्ट गोदावरी जिले में पड़ता है. राजमुंद्री को आंध्र की सांस्कृतिक राजधानी भी कहते हैं. वैसे यहां पर ईसाई मिशनरियों की सक्रियता अधिक बढ़ गयी है. इसके अलावा वंतालमामिडी के पड़ेरु घाट पर स्थानीय लोगों की इष्ट देवी कोमलम्मा की प्रतिमा के साथ भी छेड़छाड़ की गई. यह मंदिर विजाग एजेंसी में स्थित मोडकोंदम्मा पडालू मंदिर के सामने स्थित है. कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने लोहे की रॉड का इस्तेमाल कर भगवान सुब्रमण्येश्वर की प्रतिमा तोड़ी थी. टूटे हाथ मंदिर में ही गिरे मिले.
आंध्र प्रदेश में मंदिर नहीं हैं सुरक्षितः विहिप
विहिप ने कहा जगन सरकार में भगवान तक सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश सरकार हिन्दू मंदिरों में हो रही घटनाओं पर मूकदर्शक बनी हुई है. पहले बेजवाड़ा कनक दुर्गा मंदिर में रथ के 3 शेरों की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किया गया, उसके बाद अमरावती मंदिर में रथ में आग लगा दी गई. इसके बावजूद यहां किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई. विहिप ने बताया इस घटना से 2 दिन पहले भी विजयनगरम जिले के नेल्लीमरला मंडल में एक पहाड़ी पर स्थित मंदिर में अज्ञात उपद्रवियों ने भगवान श्रीराम की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था. मूर्ति रामतीर्थम गांव के पास पहाड़ी की चोटी पर स्थित बोडिकोंडा कोदंडाराम मंदिर में विराजमान थी.