उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौमाता के आशीर्वाद से होने जा रहा मंदिर निर्माण: सांसद लल्लू सिंह

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गोपाष्टमी के मौके पर विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के नेताओं के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ. इस दौरान भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि जल्द गौमाता के आशीर्वाद से राम मंदिर निर्माण होगा.

गोपाष्टमी के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान हुआ.

By

Published : Nov 5, 2019, 5:47 AM IST

अयोध्या:गोपाष्टमी के मौके पर भारत में गौ माता की पूजा की जाती है. अयोध्या में भी गोपाष्टमी के मौके पर एक धार्मिक अनुष्ठान कारसेवक पुरम में विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के नेताओं के द्वारा आयोजित किया गया. इसमें साधु-संतों ने गौमाता की पूजा करके उनसे भव्य राम मंदिर निर्माण का आशीर्वाद मांगा.

गोपाष्टमी के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान हुआ.


इस दौरान भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले को देखते हुए कहा कि जल्द गौमाता के आशीर्वाद से मंदिर निर्माण होगा. उन्होंने कहा हिन्दू जनमानस हमेशा से ही सर्वे भवन्तु सुखिन का संकल्प लेता रहा है. इसी में सबका सामाजिक सौहार्द है.

ये भी पढ़ें-अयोध्या फैसले से पहले बोले उलेमा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें हिन्दू-मुसलमान


उन्होंने कहा कि देश ही नहीं दुनिया भर में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की प्रार्थना की है. साफ जाहिर है अयोध्या में इस बार की गोपाष्टमी में राम मंदिर से जुड़े साधु-संत हो या फिर उससे जुड़े लोग सभी लोगों ने पूरे आयोजन और धार्मिक क्रिया को राम मंदिर निर्माण और सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले से जोड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details