अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रप्रेम पर लिखित पुस्तक का अयोध्या में विमोचन किया गया. तपस्वी छावनी में जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने 'द राइज ऑफ नमो न्यू इंडिया' नामक पुस्तक का विमोचन किया. इस पुस्तक का देश की सभी प्रमुख भाषाओं में भी अनुवाद किया जाएगा.
परमहंसाचार्य के शिष्य ने लिखी यह पुस्तक
पीएम मोदी के राष्ट्रप्रेम पर लिखित पुस्तक 'द राइज ऑफ नमो न्यू इंडिया' का विमोचन - paramhansacharya released book
यूपी के अयोध्या जिल में जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने पीएम मोदी के राष्ट्रप्रेम पर लिखित पुस्तक 'द राइज ऑफ नमो न्यू इंडिया' का विमोचन किया. यह पुस्तक परमहंसाचार्य के शिष्य बहराइच निवासी रमेश चंद्र तिवारी ने लिखी है, जो अंग्रेजी भाषा में है. इस पुस्तक को आठ सालों की कड़ी मेहनत के बाद लिखा गया है.
यह पुस्तक परमहंसाचार्य के शिष्य बहराइच निवासी रमेश चंद्र तिवारी ने लिखी है, जो अंग्रेजी भाषा में है. पुस्तक का देश की सभी प्रमुख भाषाओं में भी अनुवाद किया जाएगा. बहुत जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व पीएम नरेन्द्र मोदी को पुस्तक देने की तैयारी की जा रही है. पुस्तक को आठ वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद लिखा गया है.
इस पुस्तक में पीएम मोदी को ऐतिहासिक पुरुष बताते हुए परमहंसाचार्य ने उनकी तुलना श्रीराम से की. इसके अलावा उन्हें देश के प्रति समर्पित बताया गया है. परमहंसाचार्य ने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रपुरुष हैं. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य इस पुस्तक को पांच करोड़ लोगों को देना है, जिससे लोग पीएम मोदी से जुड़े तथ्यों की सच्चाई व समर्पण को जानें और दूसरों के बहकावे में न आएं.