अयोध्या:जनपद में एक जुलाई को श्रीराम पुरम कॉलोनी में हुई शिक्षिका की हत्या का पुलिस ने तीन जुलाई को खुलासा कर दिया. खुलासे में पुलिस ने बताया कि शिक्षिका के आरोपी से अवैध संबंध थे. खुलासे के समय भी परिजनों ने अवैध संबंध वाली बात का विरोध किया था. इसी के विरोध के चलते शनिवार को सरदार सेना ने विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है.
सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आरएस पटेल के नेतृत्व में यूपी के कई जिलों से सरदार सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता अयोध्या कचहरी पर इकट्ठा हुए. कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया. एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात कर हत्याकांड से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी.
सरदार सेना प्रमुख ने अवैध संबंधों पर अपना विशेष विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि पुलिस शिक्षिका के अवैध संबंध का साक्ष्य दे, नहीं तो समाचार अखबारों में अवैध संबंध न होने की खबर प्रकाशित कराई जाए. इससे मृतक शिक्षिका सुप्रिया वर्मा के ऊपर लगे बदनामी के दाग से छुटकारा मिल सके.