उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग में चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण शुरू - ayodhya news

अयोध्या के लिए स्थानीय टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिया जाना है. प्रशिक्षण जनवरी 2021 के द्वितीय सप्ताह से शुरू होगा.

डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय
डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय

By

Published : Dec 17, 2020, 3:02 AM IST

अयोध्या: डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं नगर निगम अयोध्या के बीच गत माह अनुबन्ध किया गया था. इसके तहत अयोध्या के लिए स्थानीय टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिया जाना है. अब यह प्रशिक्षण जनवरी 2021 के द्वितीय सप्ताह से प्रारम्भ होगा. विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्धन और उद्यमिता विभाग के अध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक शुक्ला ने बताया कि अवध विश्वविद्यालय एवं नगर निगम, अयोध्या के बीच अनुबन्ध हुआ था, जिसमें अयोध्या के स्थानीय टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण होना है.

ऑनलाइन साक्षात्कार में 106 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग
पूर्व में गाइड प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइनआवेदन मंगाया गया था, जिसमें कुल 246 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. ऑनलाइन साक्षात्कार में 106 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था. प्रो. शुक्ला ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण दिनांक 14 दिसम्बर 2020 से विभाग में प्रारम्भ कर दिया गया है. प्रो. अशोक शुक्ला ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण स्थानीय विशेषज्ञ के साथ प्रदेश और देश के विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद इनको एक प्रमाणपत्र नगर निगम, अयोध्या और अवध विश्वविद्यालय के संयुक्त रूप में प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को परिचय पत्र नगर निगम, अयोध्या द्वारा प्रदान किया जाएगा.

प्रो. अशोक शुक्ला ने बताया कि नगर आयुक्त ने बताया कि अयोध्या में पर्यटन के लिए एक मोबाईल ऐप बनाया जाएगा. उस ऐप के माध्यम से दर्शनार्थियों को अयोध्या के दर्शनीय स्थल, होटल एवं अन्य उपयोगी तथ्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details