अयोध्या: विवादित बाबरी ध्वंस को लेकर सीबीआई की विशेष अदालत में चल रहे मुकदमे में कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट ने यह भी कहा है कि यह पूरी घटना पूर्व नियोजित नहीं थी. इसलिए इसमें आरोपियों को दोषी नहीं माना जा सकता. कोर्ट के इस फैसले पर इकबाल अंसारी ने प्रतिक्रिया दी है.
बाबरी विध्वंस मामले में कोर्ट के फैसले से इकबाल अंसारी संतुष्ट - बाबरी विध्वंस मामला फैसला
बाबरी विध्वंस मामले पर कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी का कहना है कि वे कोर्ट के इस निर्णय से पूरी तरह से संतुष्ट हैं. इस फैसले को भी 9 नवंबर को राम जन्मभूमि पर आए फैसले की तरह पूरे देश को स्वीकार करना चाहिए.
इस मामले पर बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी का कहना है कि वे कोर्ट के इस निर्णय से पूरी तरह से संतुष्ट हैं. इस फैसले को भी 9 नवंबर को राम जन्मभूमि पर आए फैसले की तरह पूरे देश को स्वीकार करना चाहिए. अब इस मामले को यहीं खत्म कर देश को तरक्की की राह पर आगे बढ़ना चाहिए.
बताते चलें कि इस मुकदमे के लिए सीबीआई ने 300 से अधिक गवाह और 600 से अधिक सबूत पेश किए थे. लेकिन सीबीआई की विशेष अदालत में यह सबूत और गवाह टिक नहीं सके. सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है.