अयोध्याःजनपद मेंदशहरे के मौके पर रामलीला के मंच पर सीता हरण का दृश्य प्रस्तुत किया जा रहा था. उसी समय अचानक हुए हादसे में रावण की मौत हो गई. जिसके बाद रामलीला कमेटी नए रावण को खोज रही है. इस बीच दूसरे कलाकार ने भी रावण को रोल करने से मना कर दिया है. अब रामलीला में रावण का किरदार कौन निभाएगा, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
रविवार की देर रात रूदौली क्षेत्र में चल रही रामलीला में एक बड़ा हादसा हो गया. रामलीला के मंच पर जिस समय सीता हरण का दृश्य प्रस्तुत किया जा रहा था. उसी समय अचानक 12 वर्षों से रामलीला में रावण का पात्र निभा रहे पतिराम रावत की मौत हो गई. फिलहाल इस घटना से रामलीला कमेटी और गांव वाले बेहद दुखी हैं. जिसके बाद लोगों ने एकदिन के लिए रामलीला को स्थगित कर दी. रामलीला कमेटी को अब नए रावण की खोज करनी पड़ रही है. पति राम से पहले जो व्यक्ति रावण का अभिनय करता चला आ रहा था उसने अब रावण का किरदार निभाने से मना कर दिया है.
रूदौली तहसील (Rudauli Tehsil) क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऐहार में विगत 12 वर्षों से रामलीला मंचन में रावण का रोल कलाकार पतिराम रावत पुत्र ननकऊ निभा रहे थे. रविवार की बीती रात रावण का अभिनय करने के बाद चेंजिंग रूम में जाते समय वह अचानक गिर पड़े. वहां पर मौजूद कलाकारों ने उन्हें जाकर उठाया. उनकी हालत देखते हुए रामलीला समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने तत्काल एंबुलेंस को फोन किया. इसके साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तत्काल सीएचसी रूदौली इलाज के लिए उन्हें लेकर पहुंचे. जहां उन्हें देखते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.