उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: 750 दिहाड़ी मजदूरों को वितिरित किए राशन के पैकेट - गरीब परिवारों को वितरित किए गए राशन

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन किया गया है. अयोध्या में भरदसा नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद राशिद की ओर से गरीबों में राशन वितरित किया गया.

गरीब परिवारों को वितरित किए गए राशन
गरीब परिवारों को वितरित किए गए राशन

By

Published : Apr 7, 2020, 6:50 AM IST

अयोध्या: लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी की मार झेल रहे परिवारों को सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. बीकापुर क्षेत्र के भदरसा नगर पंचायत में निर्धन परिवारों को राशन के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं. मजदूर परिवारों को यह सहायता क्षेत्राधिकारी आध्या की मौजूदगी में वितरित की गई है.

गरीब परिवारों को वितरित किए गए राशन

750 गरीब परिवारों को वितरित किए गए राशन के पैकेट
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों का काम पूरी तरह ठप हो गया है. ऐसे में वह आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हैं. भदरसा नगर पंचायत में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले 750 परिवारों को राशन पैकेट के साथ आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है. यह सहायता भदरसा नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद राशिद की ओर से गरीबों में वितरित की गई है. इस मौके पर सभी लोगों से अपील की गयी है कि वह लॉडाउन का पूरी तरह पालन करें.

भदरसा नगर पंचायत क्षेत्र में राशन वितरण के दौरान, एसओ के साथ अयोध्या क्षेत्राधिकारी अमर सिंह मौजूद रहे. राशन वितरण के दौरान पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया.
-मोहम्मद राशिद, चेयरमैन प्रतिनिधि, नगर पंचायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details