उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: रामलला के दर्शन करने पहुंचे राष्ट्रमंडल दल के सदस्य

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार को सीपीए सदस्य रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. सभी अतिथि हनुमान गढ़ी पहुंचकर दर्शन कर रहे हैं. अतिथि राम की पैड़ी पर भी भ्रमण कार्यक्रम करेंगे.

etv bharat
रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे सीपीए के सदस्य.

By

Published : Jan 18, 2020, 2:38 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 3:14 PM IST

अयोध्या:राष्ट्रमंडल दल के सदस्य और प्रतिनिधि शनिवार को अयोध्या दर्शन के लिए पहुंचे हैं. उनके स्वागत के लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विशेष प्रबंध किए हैं. राज्य अतिथियों का स्वागत करने के लिए सुरक्षा के लिहाज से जिले में अलर्ट जारी है.

रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे सीपीए के सदस्य.

सभी राज्य के अतिथि कर रहे रामलला के दर्शन व पूजन

  • अयोध्या में शनिवार को सीपीए सदस्य रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे.
  • राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सदस्यों में असम, उड़ीसा, कर्नाटक और गुजरात समेत कई राज्यों के विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पहुंचे हैं.
  • सदस्यों के परिवार भी साथ में हैं.
  • लोकसभा के प्रोटोकॉल अधिकारी और संसद निदेशक भी साथ हैं.
  • इनके साथ कुछ विदेशी मेहमान भी हैं.
  • हनुमान गढ़ी पहुंचकर सभी अतिथि दर्शन कर रहे हैं.
  • अतिथि राम की पैड़ी पर भी भ्रमण कार्यक्रम करेंगे.
  • कनक भवन में भी दर्शन को जाएंगे.
  • श्रीराम म्यूजियम का भी अवलोकन करेंगे.

कर्नाटक राज्य के विधानसभा स्पीकर विश्वेश्वर हेडरक ने कहा कि अक्सर हम लोग नाम सुनते थे और दूर से ही दर्शन करते थे, लेकिन आज यहां दर्शन करके बहुत अच्छा लगा.

Last Updated : Jan 18, 2020, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details