अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. महिला ने मेडिकल के बाद पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों ने उस पर दबाव बनाया कि वह केस वापस ले. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने कहा कि यह माफी मांग रहा है, माफ कर दो और भूल जाओ.
महिला ने कहा कि पुलिस वाले आए दिन बयान दर्ज करने के नाम पर मेरे घर पर आते थे और हम पर ही दबाव बनाते थे. मेरे परिवार पर दबाव बनाने लगे कि केस वापस ले लो, इससे तुम्हारा नुकसान होगा और समाज में बदनामी होगी.
महिला ने बताया कि आरोपी रामाशीष उस पर बुरी नजर रखता था, जिसकी शिकायत उसने पति से की. उसके बाद पति ने उसे समझाया लेकिन वह नहीं माना. महिला ने कहा कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और वीडियो बनाकर धमकी देते हुए एक साल तक शोषण किया. मामले की पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट का सहारा लिया और एफआईआर दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें-प्रियंका और राहुल गांधी बचपने की राजनीति कर रहे: आचार्य सत्येंद्र दास
इस मामले में जब सीओ अमर सिंह से बात की गई तो उन्होंने छुट्टी पर हूं, कहकर कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया. वहीं अतिरिक्त चार्ज पर अरविंद चौरसिया से बात की गई तो उन्होंने इस मामले की जानकारी करने के बाद कुछ कहने का आश्वासन दिया.