अयोध्याः महाशिवरात्रि पर्व के लिए रामनगरी सज कर तैयार है. भगवान श्रीराम के पुत्र कुश द्वारा स्थापित नागेश्वरनाथ महादेव के मंदिर का पट भक्तों के लिए 11 मार्च को भोर 3 बजे खुल जाएगा. भारी संख्या में श्रद्धालु सरयू स्नान के बाद इस मंदिर में जलाभिषेक करते हैं.
बारात लौटने पर मंदिर में शिवविवाह होगा
मंदिर के प्रबंधक सभापति तिवारी ने बताया कि 11 मार्च को मंदिर का द्वार खुलने के बाद यह इस दिन पूरे दिन और रात खुला रहेगा. उन्होंने बताया कि 11 मार्च को ही मंदिर से धूमधाम से शिव बारात शाम को निकलेगी जो नगर भ्रमण कर वापस मंदिर लौटेगी. इसके बाद मंदिर में शिवविवाह होगा.
सरयू स्नानघाटों पर समुचित प्रबंध
इस बीच जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर अयोध्या के प्रमुख मंदिर हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वरनाथ, क्षीरेश्वरनाथ, सरयू स्नानघाटों पर समुचित प्रबंध कर लिए गए हैं. श्रीराम अस्पताल में दस बेड आरक्षित कर दिया गया है.