अयोध्या:विजयदशमी के पावन पर्व पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में सरयू तट के किनारे चल रही बॉलीवुड स्टार्स की रामलीला रावण के दहन के साथ समाप्त हो गई. बीते 9 दिनों से चल रही रामलीला के मंचन के अंतिम सत्र में भगवान राम के बाणों से पापी रावण का संहार हो गया. अंतिम दिन की रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे मशहूर फिल्म स्टार शहबाज खान ने इस किरदार को जीवंत कर दिया. मंच पर उनके संवाद सुनकर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी.
पावन नगरी अयोध्या के पवित्र सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में चल रही बॉलीवुड स्टार्स की रामलीला में करीब 24 से अधिक फिल्म स्टार शामिल थे. इसके अतिरिक्त दिल्ली-मुंबई से आए हुए लगभग 300 कलाकारों ने इस रामलीला में अपना किरदार निभाया था. भगवान राम की भूमिका में मशहूर कलाकार राहुल बुच्चर और माता सीता की भूमिका में मशहूर बॉलीवुड फिल्म स्टार भाग्यश्री ने मंच पर प्रस्तुति दी थी. विजयदशमी के पावन पर्व पर इस रामलीला के अंतिम चरण में भगवान राम की भूमिका निभा रहे राहुल बुच्चर के बाण से रावण की भूमिका में मंच पर मौजूद शहबाज खान का संहार हुआ. इसी के साथ कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए 40 फीट ऊंचे रावण का दहन हुआ.