अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र में एक बार फिर से वीवीआइपी कार्यक्रम लगने शुरू हो चुके हैं. इस बार मौका है, श्रीरामलला के अस्थाई मन्दिर में विराजने का. इसके निर्माण में इस वक्त चौबीसों घंटे काम हो रहा है, जिसे 24 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन यानी 25 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ इस अस्थाई मंदिर में पहली आरती करेंगे. इसके बाद यह मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.
25 मार्च से भक्त कर सकेंगे दर्शन
बता दें कि अस्थाई राम मंदिर के निर्माण के लिए काम चल रहा है. मंदिर में बुलेट प्रूफ कॉटेज बनाया जा रहा है. इसके बनने के बाद से ही दिव्य मन्दिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. रामलला को नए मंदिर में शिफ्ट करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 मार्च को अयोध्या में होंगे. 25 मार्च यानी चैत्र नवरात्रि के पहले दिन रामलला गर्भ ग्रह से निकल कर आस्था फाइबर के बुलेटप्रूफ शीशे के मंदिर में विराजेंगे. यहां राम भक्त रामलला का दर्शन कर सकेंगे.