उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 मार्च को अस्थाई मंदिर में विराजेंगे रामलला, सीएम योगी करेंगे पहली आरती - अयोध्या समाचार

श्री रामलाल का अस्थाई मंदिर लगभग बनकर तैयार हो चुका है. 25 मार्च को सीएम योगी की मौजूदगी में रामलला इस मंदिर में विराजेंगे. इसके बाद सीएम मंदिर में पहली आरती करेंगे और भक्तों के लिए यह मंदिर खुल जाएगा.

25 मार्च को मंदिर में विराजेंगे रामलला, ramlala will be shift on 25 march
25 मार्च को मंदिर में विराजेंगे रामलला

By

Published : Mar 13, 2020, 7:54 AM IST

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र में एक बार फिर से वीवीआइपी कार्यक्रम लगने शुरू हो चुके हैं. इस बार मौका है, श्रीरामलला के अस्थाई मन्दिर में विराजने का. इसके निर्माण में इस वक्त चौबीसों घंटे काम हो रहा है, जिसे 24 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन यानी 25 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ इस अस्थाई मंदिर में पहली आरती करेंगे. इसके बाद यह मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.

25 मार्च से भक्त कर सकेंगे दर्शन
बता दें कि अस्थाई राम मंदिर के निर्माण के लिए काम चल रहा है. मंदिर में बुलेट प्रूफ कॉटेज बनाया जा रहा है. इसके बनने के बाद से ही दिव्य मन्दिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. रामलला को नए मंदिर में शिफ्ट करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 मार्च को अयोध्या में होंगे. 25 मार्च यानी चैत्र नवरात्रि के पहले दिन रामलला गर्भ ग्रह से निकल कर आस्था फाइबर के बुलेटप्रूफ शीशे के मंदिर में विराजेंगे. यहां राम भक्त रामलला का दर्शन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें-राम मंदिर निर्माण के लिए कीमती सिक्का सौंपेंगे आजमगढ़ के सईद इस्लाम

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन विराजेंगे रामलला
श्रीराम जन्मभूमि रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि अस्थाई मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है. गर्भगृह के दक्षिण की ओर रामलला के लिए अस्थाई मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन इस मंदिर में सीएम योगी रामलला को विराजमान करेंगे. उसके बाद से भक्त मंदिर में रामलला के दर्शन कर सकेंगे. मंदिर निर्माण का ज्यादातर काम पूरा हो गया है, जो काम बाकी है उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details