अयोध्या: अनलॉक-1 में रामलला का दरबार श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है. ढाई महीने बाद राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच रहे लोगों को यहां काफी परिवर्तन दिख रहा है. इससे पहले श्रद्धालु रामलला को टेंट में देखा करते थे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के चलते श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. हालांकि इस दौरान मंदिर में पुजारियों द्वारा पूजा पाठ किया जाता था, लेकिन श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं थी. केंद्र सरकार ने सोमवार से मंदिरों को श्रद्धालु के लिए खोल दिया है.
5 श्रद्धालुओं को एक साथ होंगे दर्शन
देशभर में धार्मिक स्थलों के खुलने के साथ ही रामनगरी में भी श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं. आमतौर पर रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को लंबी कतार में घंटों खड़े होकर इंतजार करना पड़ता था, लेकिन सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अब अधिकतम 5 श्रद्धालुओं को एक साथ राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है. पहले दिन बेहद कम संख्या में श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए.