अयोध्या:भगवान रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है. भगवान रामलला के नव्य मंदिर में बालक स्वरूप राम लला की अस्थाई मूर्ति की स्थापना होगी. कारसेवक पुरम में रखी हुई एक मूर्ति चर्चा का विषय है अगर सूत्रों की माने तो बालक राम की मूर्ति रामलला के दर्शन मार्ग में अस्थाई मंदिर के पास रखी जाएगी. ताकि श्रद्धालु उस मूर्ति का दर्शन कर अपनी स्वीकृति प्रदान कर सके. मूर्ति का स्वरूप बेहद खूबसूरत है भगवान राम लला धनुष धारी रूप में बाल स्वरूप में कमल विराजमान हैं. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संकेत में कहा कि बालक राम की मूर्ति कमलदल पर सुशोभित अच्छी लगती है, लेकिन अगर सूत्रों की माने तो भगवान रामलला के मंदिर में लगने वाली मूर्ति कुछ इस मूर्ति से मिलती-जुलती होगी.
बेहद भव्य है कमल दल पर विराजमान रामलला की बालस्वरूप प्रतिमा
भगवान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के बाद स्थाई मूर्ति की स्थापना की जाएगी, जिसके बारे में ट्रस्ट के द्वारा गठित टीम मूर्ति के स्वरूप और आकार को लेकर मंथन कर रही है. लगभग 3 फुट से 4 फुट ऊंची बालक राम की प्रतिमा परिसर में लगाई जाएगी. जिसका उद्देश्य होगा कि श्रद्धालु दूर से ही भगवान के चरणों से मस्तक का दर्शन आसानी से कर सकें. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि यह मूर्ति भगवान राम के प्रति राजस्थान के एक श्रद्धालु के समर्पण और श्रद्धा की प्रतीक है जिसे मैंने सहर्ष स्वीकार किया. भगवान रामलला के बालक रूप कमल दल पर सवार मूर्ति लगभग सवा कुंटल वजन की है.मूर्ति का वजन बर्दाश्त करने वाली मजबूत इमेज बनने के बाद उस पर मूर्ति को रखा जाएगा.