अयोध्याःअयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 21 जनवरी को धूमधाम से होगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश की कई हस्तियों को न्यौता भेजा गया है. इनमें सिनेमा, कला, खेल और उद्योग जगत की हस्तियां शामिल हैं. इन्हीं हस्तियों में दो नाम ऐसे हैं जिन्हें पूरा देश रामायण के सीता राम के रूप में जानता है. जी ही, रामायण सीरियल के राम यानी अरुण गोविल और सीता दीपिका चिखालिया भी इस आयोजन की साक्षी बनेंगी. इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का एक ट्वीट भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अरुण गोविल, दीपिका चिखालिया समेत कई हस्तियों को न्यौता भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री से अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के अलावा मथुरा की सांसद हेमामालिनी, माधुरी दीक्षित को भी न्यौता भेजा गया है. इसके अलावा अभिनेत्री कंगना रनौत और गायिका आसा भोसले भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी. यहीं नहीं नीतिश भरद्वाज, मधुर भंडारकर, अक्षय कुमार, चिरंजीवी, संजय लीला भंसाली, धनुष, प्रभाष, मोहनलाल, रणवीर कपूर आदि शामिल हैं. प्रसून जोशी को भी न्यौता भेजा गया है.
अगर बात खेल की हस्तियों की कि जाए तो उसमें सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली , दीपिका कुमारी और गोपीचंद समेत कई खिलाड़ियों को न्यौता भेजा गया है. इसके अलावा इसरो निदेशक नीलेश देसाई, उद्योग पति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी आदि को भी न्यौता भेजा गया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित सूची में भारत और विदेश से लगभग 7,000 मेहमान हैं.'राम लला' के भव्य अभिषेक समारोह के लिए 6,000 निमंत्रण कार्ड देश भर से आमंत्रित लोगों को भेजे गए हैं. टाटा समूह के नटराजन चंद्रशेखरन, एल एंड टी समूह के एसएन सुब्रमण्यन, प्रभाष जोशी, राजस्थान की प्रसिद्ध समाजसेवी रूमा देवी, बैडमिंटन खिलाड़ी पी गोपीचंद, इसरो के डायरेक्टर नीलेश देसाई, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक देवीदत्ता, संगीतज्ञ गुरदास मान, प्रख्यात चित्रकार वासुदेव कामथ सहित अन्य लोगों के नाम शामिल हैं.इसके अलावा सनातन संस्कृति के सभी 13 अखाड़ों के श्रीमहंत, सभी छह दर्शनों के दर्शनाचार्य, सभी चार पीठों के शंकराचार्य, महामंडलेश्वर विशोकानंद भारती, महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, निर्मली अखाड़ा के महंत ज्ञानदेव, वृंदावन निवासी कार्षणी संप्रदाय के जगद्गुरु गुरुशरणानंद, प्रख्यात योग गुरु बाबा रामदेव को न्योता दिया गया है.
न्यौता पाने वालों में शीर्ष बौद्ध गुरु दलाईलामा, जैन मुनि स्वामी रवींद्रकीर्ति, बाबा रामदेव,जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य, अयोध्या स्थित पीठों के अधिपति जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य, जगद्गुरु रामानुजाचार्य डॉ. राघवाचार्य, जगद्गुरु रामानुजाचार्य विश्वेश प्रपन्नाचार्य, गुरुद्वारा पटना साहिब के ज्ञानी इकबाल सिंह, नांदेड़ स्थित गुरुद्वारा हजूर साहिब के मुखी राम सिंह, मुंबई निवासी बौद्ध धर्म गुरु राहुल बोधी, केरल निवासी आध्यात्मिक गुरु आनंदमयी मां, तिरुपति देवस्थानम के सीइओ धर्मा रेड्डी सहित स्वामीनारायण संप्रदाय, आर्ट आफ लिविंग, गायत्री परिवार आदि धार्मिक-सांस्कृतिक संगठन शामिल है.
विपक्ष के नेताओं को भी भेजा गया है आमंत्रण
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार लालकृष्ण आडवाणी,बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मुरली मनोहर जोशी,हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को भी न्यौता भेजा गया है.
रामायण सीरियल का एक दृश्य. (साभारः सोशल मीडिया)
रामायण के 'सीता-राम' को अभी भी नहीं भूले दर्शक
25 जनवरी 1987 को निर्माता निर्देशक रामानंद सागर ने रामायण सीरियल के प्रथम एपिसोड को टीवी पर प्रदर्शित किया था. इसके बाद तो इस शो ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बना ली कि हर कोई सीता राम की यह आदर्श जोड़ी देखकर राम की भक्ति में लीन हो जाता था. कहा जाता है कि रामायण की लोकप्रियता इस कदर छा गई थी कि जब यह शो टीवी पर आता था तो सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था. हर कोई परिवार के साथ इस शो में खो जाता था. राम के रूप में अरुण गोविल और सीता के रूप में दीपिका चिखालिया ने लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ दी. यह छाप अभी भी जीवंत हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दोनों कलाकारों की मौजूदगी लोगों को रामायण से फिर से जोड़ेगी.
ये भी पढ़ेंःअयोध्या पहुंचा 500 किलो का 'सोने' का नगाड़ा, नेपाल के 1100 उपहार, 44 फीट की धर्म ध्वजा, कन्नौज का गुलाबी इत्र
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में दोहराया जाएगा 400 साल पुराना इतिहास, बाबा विश्वनाथ के बाद होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा