अयोध्या: जिले में 24 मार्च को होने वाली रामकोट की परिक्रमा को स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला विक्रमादित्य महोत्सव समिति ने लिया है. परिक्रमा स्थगित करने की वजह कोरोना वायरस बताई जा रही है. बता दें कि हर साल नवरात्र और नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर रामकोट की परिक्रमा होती थी. रामकोट की परिक्रमा में रामलला का गर्भ गृह भी आता है. इसको ध्यान में रखकर फैसला लिया गया है.
कोरोना का खौफ: अयोध्या में आयोजित होने वाली रामकोट की परिक्रमा स्थगित - कोरोना वायरस
रामकोट की परिक्रमा स्थगित.
13:11 March 20
अयोध्या में 24 मार्च को होने वाली रामकोट की परिक्रमा को स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला विक्रमादित्य महोत्सव समिति ने लिया है.
Last Updated : Mar 20, 2020, 4:44 PM IST