उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अठावले का शिवसेना पर निशाना, महाराष्ट्र में 50 दिन भी नहीं चलेगी राहुल गांधी की सरकार

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने शिवसेना पर निशाना साधा है. रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में राहुल गांधी के समर्थन वाली सरकार 50 दिन भी नहीं चलेगी. शिवसेना को अपनी गलती मानकर भाजपा से हाथ मिला लेना चाहिए.

ETV BHARAT
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

By

Published : Dec 19, 2019, 9:35 AM IST

अयोध्या: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले एक दिन के लिए उत्तर प्रदेश आए थे. जहां उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर अपनी राय बताई. रामदास अठावले ने शिवसेना और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र में राहुल गांधी की सरकार 50 दिन भी नहीं चलेगी. दोनों पार्टियों की विचारधारा अलग है और आने वाले समय में हितों के टकराव को लेकर दोनों पार्टियां एक-दूसरे के सामने होगी. जिसका सीधा उदाहरण शिवसेना का वीर सावरकर पर स्टैंण्ड को लेकर है. शिवसेना वीर सावरकर का समर्थन करती आई हैं, तो वहीं कांग्रेस वीर सावरकर के खिलाफ है.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने साधा शिवसेना पर निशाना

रामदास आठवले ने शिवसेना पर कसा तंज

  • अयोध्या की धरती से रामदास अठावले ने शिवसेना और राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
  • राहुल गांधी की सरकार महाराष्ट्र में 50 दिन भी नहीं चलेगी.
  • शिवसेना-कांग्रेस के विचारधाराओं में समानता नहीं है.
  • महाराष्ट्र की जनता के लिए भाजपा-शिवसेना को साथ आना चाहिए.
  • अजित पवार ने शिवसेना-भाजपा का नुकसान किया है.

महाराष्ट्र की जनता के लिए शिवसेना-भाजपा को गीले शिकवे भूलाकर एक साथ आना चाहिए और सरकार बनानी चाहिए.
- रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री

इसे भी पढ़ें- सीएए विरोध: कांग्रेस ने सड़कों पर दिखाया दम, पुलिस ने लिया हिरासत में

रामदास अठावले ने बताया कि शिवसेना 2 साल के मुख्यमंत्री पद पर सहमत हो चुकी थी, लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं थी. पहले ढाई साल के मुख्यमंत्री पद की जो बात शिवसेना कह रही थी वह गलत है. भाजपा ने ऐसा कभी नहीं कहा था. सरकार बनाने के लिए भाजपा ने झुकना इसलिए स्वीकार नहीं किया, क्योंकि भाजपा को लगता था कि कांग्रेस एक सेक्युलर पार्टी है और शिवसेना हिंदूवादी विचारधारा की पार्टी है. जिससे दोनों एक नहीं हो पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details