अयोध्या: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले एक दिन के लिए उत्तर प्रदेश आए थे. जहां उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर अपनी राय बताई. रामदास अठावले ने शिवसेना और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र में राहुल गांधी की सरकार 50 दिन भी नहीं चलेगी. दोनों पार्टियों की विचारधारा अलग है और आने वाले समय में हितों के टकराव को लेकर दोनों पार्टियां एक-दूसरे के सामने होगी. जिसका सीधा उदाहरण शिवसेना का वीर सावरकर पर स्टैंण्ड को लेकर है. शिवसेना वीर सावरकर का समर्थन करती आई हैं, तो वहीं कांग्रेस वीर सावरकर के खिलाफ है.
रामदास आठवले ने शिवसेना पर कसा तंज
- अयोध्या की धरती से रामदास अठावले ने शिवसेना और राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
- राहुल गांधी की सरकार महाराष्ट्र में 50 दिन भी नहीं चलेगी.
- शिवसेना-कांग्रेस के विचारधाराओं में समानता नहीं है.
- महाराष्ट्र की जनता के लिए भाजपा-शिवसेना को साथ आना चाहिए.
- अजित पवार ने शिवसेना-भाजपा का नुकसान किया है.