उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: भाजपा कार्यालय में शुरु हुआ रामचरितमानस का पाठ, सांसद लल्लू सिंह रहे मौजूद - अयोध्या भाजपा कार्यालय

अयोध्या भूमि विवाद मामले पर फैसला आने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया. रामचरितमानस पाठ में भाजपा सांसद लल्लू सिंह भी उपस्थित रहे. भाजपा सांसद ने कहा कि हम सब मिलकर अब राम मंदिर का निर्माण करेंगे.

रामचितमानस पाठ का आयोजन

By

Published : Nov 11, 2019, 7:11 PM IST

अयोध्या: जनपद में भाजपा कार्यालय पर अखंड रामायण का पाठ का आयोजन किया गया. राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त होने के बाद भाजपा रामचरितमानस पाठ करवा रही है. भाजपा कार्यालय पर रामचरितमानस पाठ के बाद कल हवन व प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा.

अयोध्या भाजपा कार्यालय पर रामचरितमानस पाठ का आयोजन.

बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला देश के हित में हुआ है. हम भगवान श्रीराम से यही कामना करते हैं कि पूरा देश खुश और समृद्ध हो. अयोध्या दुनिया का सर्वोत्तम नगर बने. ट्रस्ट बनने के बाद मंदिर निर्माण का ही काम शुरू होना है. हम सब मिलकर लोग जोर-शोर से निर्माण का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें -अब मंदिर निर्माण की दिशा में उठेंगे कदम, सब मिलकर करें सहयोग: विनय कटियार

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित भाजपा के तमाम नेता व महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details