उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ram Vivah Utsav: आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया, चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखिया, मालिनी अवस्थी के सुरों ने बांधा समां

राम नगरी अयोध्या में सरयू नदी के किनारे स्थित राम कथा पार्क (Ram Katha Park) में भव्य रामायण मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले के चौथे दिन अपने गीतों से लोक गायिक मालिनी अवस्थी ने सर्द भरी रात में भी समां बांध दिया.

Ramayana fair organized
Ramayana fair organized

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 9:23 AM IST

मालिनी अवस्थी का लोक गीत.

अयोध्याःभगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में 14 दिसंबर से रामायण मेला आयोजित किया गया है. चार दिनों से चल रहे इस 42वें रामायण मेला महोत्सव का आखिरी शाम बेहद भव्य रहा. यहां प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने अपने सुरों से सर्दी की रात में भी समां बांध दिया. इस महोत्सव में आयोजित राम विवाह के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची थी.

गौरतलब है कि अयोध्या के सरयू किनारे राम कथा पार्क में आयोजित रामायण मेले के सांस्कृतिक संध्या पर लोक गायिका मालिनी अवस्थी मौजूद थी. लोक गायिका के विवाह गीतों को सुनने के लिए आधी रात तक श्रोता राम कथा पार्क में मौजूद रहे. इस दौरान उनका गीतों ने सर्द वाली रातों में भी समां बांध दिया. बता दें कि बीते चार दिनों से चल रहे रामायण मेला उत्सव में प्रतिदिन कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में रामायण मेले की आखिरी शाम बेहद भव्य रही.


आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया, चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखिया
राम पहिरे फूलन को गजरा... आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया, चारों दूल्हा में बड़का कमाल सखिया... इन मनोहरी गीतों की प्रस्तुति से लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने समा बांध दिया. इसके साथ ही राम कथा पार्क के मंच पर पहले अन्य लोक कलाकारों ने अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी थी. उसके बाद मशहूर लोग गायिका मालिनी अवस्थी ने अपने गीतों की ऐसी प्रस्तुति दी, जिसे सुनने के लिए आधी रात तक राम कथा पार्क में मौजूद रहे. भगवान राम के विवाह के उत्सव के मौके पर सांस्कृतिक संध्या में वैवाहिक गीतों को भी प्रस्तुत किया गया. इस दौरान मंच के सामने जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों के अलावा अयोध्या के वरिष्ठ संत और दर्शक भी मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं- स्वामी प्रसाद मौर्य बोले, 'सनातन गौतम बुद्ध के मुख से निकला हुआ शब्द', मुझसे बड़ा कोई सनातनी नहीं

यह भी पढे़ं- Allahabadi Amrud: आखिर लाल क्यों होते हैं इलाहाबादी अमरूद, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

ABOUT THE AUTHOR

...view details