अयोध्या: अयोध्या जमीनी विवाद मामले में जैसे-जैसे निर्णय की घड़ियां नजदीक आ रही हैं. नेताओं और साधु-संतों को धमकी भरे फोन कॉल और पत्र आने लगे हैं. अयोध्या में भाजपा के पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने भी अपनी हत्या की आशंका जताई है. वेदांती ने कहा कि जैसे हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या हुई है, वैसे ही मेरी भी हत्या कभी भी कोई करा सकता है.
अयोध्या: राम विलास वेदांती को सता रहा अपनी हत्या का डर - अयोधया समाचार
भाजपा के पूर्व सांसद और संत राम विलास वेदांती ने अपनी हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी की तरह ही उनकी भी हत्या हो सकती है. वेदांती ने सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की है.
राम विलास वेदांती ने कहा कि मेरी हत्या की आशंका मुझे दिन-रात सताती है. इसके पहले भी मुझे कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. मुझे धमकी भरे पत्र और फोन आए हैं, जिसकी शिकायत मैंने लखनऊ में भी की थी, लेकिन अब तक किसी प्रकार की मेरी कोई सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई है. जिला प्रशासन अयोध्या और अयोध्या के एसएसपी को मैंने पत्र भेजा है, लेकिन वह सब उदासीन रवैया अपना रहे हैं, जिससे मुझे जान का खतरा मालूम हो रहा है. सरकार से उन्होंने मांग की है कि उनकी सुरक्षा में गनर बढ़ाए जाएं.
ये भी पढ़ें:-सुलतानपुर: 13 साल के मृगेंद्र की झोली में 5 विश्व रिकॉर्ड, लंदन विश्वविद्यालय ने भेजा पीएचडी का आमंत्रण