उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

3 एकड़ में बनेगा भव्य राम मंदिर, विकास का फुलप्रूफ प्लान तैयार - अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में 3 एकड़ में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. मंदिर निर्माण के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया गया है. पूरा मंदिर परिसर 70 एकड़ जमीन पर होगा. वहीं मंदिर परिसर में कई म्यूजियम का भी निर्माण किया जाएगा.

etv bharat
3 एकड़ में बनेगा भव्य राम मंदिर.

By

Published : Jul 21, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 11:07 PM IST

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्री राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के साथ विकास का फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है. ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल का कहना है कि जन्मभूमि के 70 एकड़ में से 3 एकड़ जमीन पर राम मंदिर का निर्माण होगा. बाकी के क्षेत्र में पौराणिक और ऐतिहासिक तथ्यों को प्रदर्शित करने की व्यवस्था होगी.

3 एकड़ में बनेगा भव्य राम मंदिर

राम मंदिर ट्रस्ट की दूसरी बैठक के बाद मंदिर निर्माण को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है. ट्रस्ट ने श्री राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कामेश्वर चौपाल ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में सीमित संख्या में लोगों को शामिल किया जाएगा. कार्यक्रम को ट्रस्ट और शासन मिलकर तैयार करेगा. ट्रस्ट के सदस्यों के साथ राम मंदिर आंदोलन से जुड़े प्रमुख लोगों और शासन स्तर के सभी वीआईपी को शामिल किया जाएगा.

गौरतलब है कि राम मंदिर आंदोलन लंबे समय तक चला है. अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने के लिए इस आंदोलन में कई लोगों ने अहम भूमिका निभाई है. ट्रस्ट ने जब राम मंदिर निर्माण की तिथि को लेकर अंतिम निर्णय लिया, तो ट्रस्टियों ने भूमि पूजन कार्यक्रम में इन सभी को आमंत्रित करने की योजना पर चर्चा की. ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल के अनुसार अयोध्या राम मंदिर आधारशिला रखने के कार्यक्रम में अयोध्या के प्रमुख संत, राम मंदिर आंदोलन से जुड़े नेताओं और संतों को न्योता भेजा जाएगा.

उन्होंने बताया कि अनुष्ठान में राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं, संघ प्रमुख मोहन भागवत को आमंत्रित किया जाएगा. ट्रस्ट की नजर में उन सभी को आमंत्रित किया जाएगा, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में हिस्सा लिया था. कामेश्वर चौपाल ने बताया कि राम मंदिर के मॉडल में विस्तार किया गया है.

तीन गुंबद के स्थान पर अब मंदिर में पांच गुंबद बनाए जाएंगे. वहीं मंदिर की आधारशिला कर घटनास्थल पर मिट्टी की जांच कराई गई है. 200 फुट गहराई से मिट्टी लेकर परीक्षण किया गया. ट्रस्ट सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा है कि जिन्होंने राम मंदिर के लिए संघर्ष किया वे सभी धन्य हैं. मंदिर आंदोलन में शहीद हुए लोगों को ट्रस्ट सम्मान देगा.

राम मंदिर के मॉडल में किया गया परिवर्तन
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपनी दूसरी बैठक में संतों और राम मंदिर समर्थकों की मांग पर मंदिर के मॉडल में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है. राम मंदिर का नया मॉडल पुराने मॉडल से काफी अलग होगा. हालांकि मंदिर के स्वरूप में परिवर्तन नहीं किया गया है. मंदिर के शिखर की ऊंचाई 33 फीट बढ़ाई जाएगी. पुराने मॉडल के आधार पर मंदिर की ऊंचाई 128 फीट थी, जिसे अब बढ़ाकर 161 फीट कर दिया गया है.

वहीं मंदिर की लंबाई और चौड़ाई में भी वृद्धि की गई है. मंदिर की लंबाई 268.5 से बढ़ाकर अब 300 फीट तक की जा सकती है. वहीं चौड़ाई 140 फीट से बढ़ाकर 280 फीट करने की बात कही जा रही है. तीन मंजिला मंदिर में अब तीन की जगह पांच गुंबद बनाए जाएंगे. पूरे मंदिर में कुल 318 स्तंभ होंगे. मंदिर का तल 106 स्तंभों पर खड़ा होगा.

ऐसा दिखेगा राम मंदिर परिसर
राम जन्मभूमि परिसर के 70 एकड़ क्षेत्र में विकास को लेकर ट्रस्ट ने फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है. कामेश्वर चौपाल के अनुसार 70 एकड़ भूमि में से 3 एकड़ में राम मंदिर और कॉरिडोर बनेगा. बाकी बची 67 एकड़ जमीन पर कई म्यूजियम बनाए जाएंगे. साथ ही मंदिर परिसर को हरा-भरा रखने के लिए सुव्यवस्थित तरीके से पौधरोपण भी होगा. 67 एकड़ में ऐतिहासिकता और पौराणिकता को प्रदर्शित करने पर पूरा ध्यान दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 21, 2020, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details