अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक चल रही है. दोपहर 3 बजे से होने वाली इस बैठक में मंदिर की आधारशिला और पीएम मोदी के आगमन सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हो रही है. इस बैठक में ट्रस्ट मंदिर निर्माण को लेकर अंतिम रूप से निर्णय लेगा. राम मंदिर निर्माण को लेकर उम्मीद लगाए बैठे करोड़ों श्रद्धालुओं की निगाहें इस बैठक पर टिकी हुई हैं. इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले ट्रस्ट मीटिंग का एजेंडा तय कर चुका है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों के साथ ट्रस्ट 18 जुलाई को अपनी बैठक करेगा. ट्रस्ट की यह बैठक महत्वपूर्ण है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाना है.
सर्किट हाउस में बैठक जारी
जिले के सर्किट हाउस में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक चल रही है. इस बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मित्र के साथ ट्रस्ट के 12 सदस्य मौजूद हैं. राम जन्मभूमि सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा के साथ तीन सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में भाग ले रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि 5 अगस्त को भूमि पूजन पर मोहर लग सकती है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण को लेकर देरी नहीं करना चाहता. परिसर में नींव की तैयारी पूरी हो गई है. लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जन्मभूमि परिसर में डेरा डाल दिया है. ऐसे में राम जन्म भूमि सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा अयोध्या पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं. मंदिर निर्माण के दौरान श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा को लेकर ट्रस्ट से उनकी चर्चा भी हो चुकी है.
ट्रस्ट ने तय किया बैठक का एजेंडा
15 जुलाई को अयोध्या पहुंचे राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा सर्किट हाउस में ठहरे. 16 जुलाई को उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नृपेंद्र मिश्रा के साथ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राम जन्म भूमि सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा, कमिश्नर एमपी अग्रवाल, आईजी रेंज डॉ. संजीव गुप्ता, डीएम अनुज झा और एसएसपी आशीष तिवारी मौजूद रहे. राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के साथ शनिवार को होने वाली ट्रस्ट की बैठक का एजेंडा तय किया गया.