अयोध्या: श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि जब तक भारत में हालात सामान्य नहीं हो जाते, मंदिर निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया जाएगा. ट्रस्ट ने इस विषय में देश के 20 प्रमुख संतों से राय जानी है. इसके बाद हालात सामान्य होने तक मंदिर निर्माण का कार्य स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
कोरोना में संक्रमण के चलते वैश्विक गति थम गई है. दुनिया के कई देश इस भयावह बीमारी से जूझ रहे हैं. ऐसे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि समाज से बढ़कर कुछ भी नहीं है. ट्रस्ट अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के कार्य को देश के हालात सामान्य होने तक स्थगित करने का निर्णय लिया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र टेस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण विषय पर देश की प्रमुख 20 संतों से राय जानी है. सभी ने मौजूदा परिस्थितियों में मंदिर निर्माण शुरू न करने की बात कही है.