उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के समर्थक बब्लू खान को मिली धमकी - अयोध्या समाचार

राम मंदिर निर्माण के समर्थन में उतरे मुस्लिम समुदाय के बब्लू खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. बब्लू खान ने अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

Bablu Khan threatened by unknown
राम मंदिर निर्माण के समर्थक बब्लू खान

By

Published : Mar 1, 2021, 9:28 AM IST

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के समर्थन में उतरे मुस्लिम समुदाय के बब्लू खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. बब्लू खान ने अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. युवक ने दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से बब्लू खान को धमकी दी है.

बब्लू खान ने निधि समर्पण अभियान में दिया है योगदान
बब्लू खान ने राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान में समर्थन देने के साथ ही भगवान श्री रामलला के दर्शन किए थे, जिससे नाराज युवक ने दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से बब्लू खान को फोन कर धमकी दी, जिसको लेकर बब्लू खान ने अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम कासिफ बताया. उसने बताया वह आजमगढ़ का रहने वाला है. राममंदिर समर्थक बब्लू खान ने बताया कि "निधि समर्पण अभियान में बड़ी मात्रा में धन एकत्रित करने जाने के बाद रामलला का दर्शन किया था, जिसको लेकर धमकी दी गई है. उसने फोन कर कहा कि जो कार्य कर रहे हो सही नहीं है. इसके जिम्मेदार खुद होंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details