अयोध्या: राम मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनुष्ठान में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या सीमित रखी है. वहीं ट्रस्ट ने भूमि पूजन, अनुष्ठान को जन-जन तक पहुंचाने का उपाय कर लिया है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर भूमि पूजन को दूरदर्शन के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. भूमि पूजन का अनुष्ठान पीएम मोदी के हाथों अगस्त के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा.
राम मंदिर के भूमि पूजन को अनुष्ठान को ऐतिहासिक बनाने के लिए ट्रस्ट की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. ऐसे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अगस्त के प्रथम सप्ताह में पीएम मोदी अयोध्या आ रहे हैं. उनके हाथों राम मंदिर का भूमि पूजन संपन्न कराया जाएगा.
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि इस अनुष्ठान का दर्शन जन-जन को कराने की योजना है. दूरदर्शन के जरिए इसे लाइव प्रसारित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दुनिया में रहने वाला प्रत्येक राम मंदिर समर्थक और भारतीय इस अनुष्ठान का लाइव दर्शन कर सकेगा.