अयोध्या : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण लगातार दूसरे वर्ष भी अयोध्या का विश्व प्रसिद्ध रामनवमी मेला बे रौनक रहेगा. देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अयोध्या में सिर्फ उन्हीं राम भक्तों श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, जिनकी बीते 48 घंटे की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव पाई जाएगी. अयोध्या में होने वाली लाखों राम भक्तों की भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के कई वरिष्ठ संतो के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस पर्व को मनाने पर चर्चा की है. सीएम ने यह आग्रह किया है कि संत धर्माचार्य अपने भक्तों से यह कहें की भीड़ का हिस्सा बनने की जगह अपने घरों में भगवान राम का प्राकट्य उत्सव मनाए.
अयोध्या में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ रही है. कुछ ऐसे ही हालत अयोध्या में भी है जहां आबादी के नजरिए से संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार की शाम जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 173 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद अब 708 हो गई है. जिला प्रशासन के लिए बेचैनी वाली बात यह भी है कि संक्रमित मरीजों की बड़ी तादाद ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही है. ऐसे में इन मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग करना जिला प्रशासन के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो रहा है.