उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सादगी से मनेगा रामलला का जन्मोत्सव, कोरोना टेस्ट के बाद ही अयोध्या आ सकेंगे श्रद्धालु

सीएम योगी ने अयोध्या के कई वरिष्ठ संतों के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रामनवमी मनाने पर चर्चा की. सीएम ने यह आग्रह किया है कि संत अपने भक्तों से यह कहें की भीड़ का हिस्सा बनने की जगह अपने घरों में भगवान राम का प्राकट्य उत्सव मनाए. अयोध्या में सिर्फ उन्हीं राम भक्तों श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, जिनकी बीते 48 घंटे की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव पाई जाएगी.

रामलला
रामलला

By

Published : Apr 14, 2021, 12:23 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 6:47 AM IST

अयोध्या : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण लगातार दूसरे वर्ष भी अयोध्या का विश्व प्रसिद्ध रामनवमी मेला बे रौनक रहेगा. देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अयोध्या में सिर्फ उन्हीं राम भक्तों श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, जिनकी बीते 48 घंटे की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव पाई जाएगी. अयोध्या में होने वाली लाखों राम भक्तों की भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के कई वरिष्ठ संतो के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस पर्व को मनाने पर चर्चा की है. सीएम ने यह आग्रह किया है कि संत धर्माचार्य अपने भक्तों से यह कहें की भीड़ का हिस्सा बनने की जगह अपने घरों में भगवान राम का प्राकट्य उत्सव मनाए.

डीएम अनुज कुमार झा ने दी जानकारी
जिले की सीमा पर होगी सख्ती
जिला प्रशासन ने भी अयोध्या में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए निर्णय लिया है कि अयोध्या में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोगों की भीड़ को प्रवेश न करने दिया जाए. बल्कि शहर की सीमा पर जिन लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट बीते 48 घंटों में नेगेटिव आई है उन्हीं को अयोध्या में प्रवेश दिया जाए. इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित निर्देशों के अनुसार एक बार में सिर्फ पांच श्रद्धालुओं को ही मंदिर में दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी.

रामनवमी पर और कड़े होंगे प्रतिबंध
डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अयोध्या में भी 500 से अधिक कोरोना संक्रमित हैं और रोजाना आने वाली रिपोर्ट में संख्या बढ़ रही है. इसे देखते हुए मेले के दौरान खतरा बढ़ सकता है, जिसके दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को रोका जाएगा. शासन के निर्देशानुसार एक बार में सिर्फ 5 श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी. राम नवमी के दौरान अयोध्या में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगेगी. जरूरत पड़ी तो सीमाएं भी सील हो सकती हैं.

अयोध्या में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ रही है. कुछ ऐसे ही हालत अयोध्या में भी है जहां आबादी के नजरिए से संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार की शाम जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 173 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद अब 708 हो गई है. जिला प्रशासन के लिए बेचैनी वाली बात यह भी है कि संक्रमित मरीजों की बड़ी तादाद ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही है. ऐसे में इन मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग करना जिला प्रशासन के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो रहा है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 6:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details