अयोध्या: लॉकडाउन के चलते अवध विश्वविद्यालय के कैंपस और यूनिवर्सिटी से संबद्ध करीब 650 महाविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित हैं. अब विवि. प्रशासन इन परीक्षाओं को लॉकडाउन के खुलते ही शासन की अनुमति से कराने पर विचार कर रहा है. सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं सबसे पहले संपन्न कराने की योजना पर विचार किया जा रहा है. विवि. प्रशासन ने संकायाध्यक्षों को परीक्षा की संभावनों और प्रश्न पत्रों के मूल्यांकन पर योजना रिपोर्ट 3 दिन के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
अवध विश्वविद्यालय के कुलपति ने विवि के सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं को संपन्न कराने के संबंध में पत्र जारी किया है. यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित आगामी तिथियों में परीक्षाएं संपन्न कराने की योजना बनाने का संकायाध्यक्षों को निर्देश दिया है. पत्र में कोविड-19 आपदा और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की संभावना, प्रक्रिया, ऑनलाइन या ऑफलाइन और मूल्यांकन की योजना रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही गई है. इसके लिए वीसी, संकाय अध्यक्षों को तीन दिन का समय दिया है.