उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

RMLAU परीक्षाओं की योजना पर कर रहा विचार, विभागों को 3 दिन के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश - राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय समाचार

यूपी के अयोध्या जिले में स्थित अवध विश्वविद्यालय संबद्ध कॉलेजों में लॉकडाउन के बाद परीक्षाएं करने पर विचार कर रहा है. इसके लिए विभागों को तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. विवि. प्रशासन ने सभी विभागों के अध्यक्षों से परीक्षा की संभावना, प्रक्रिया, ऑनलाइन या ऑफलाइन और मूल्यांकन की योजना रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही है.

ayodhya news
राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय.

By

Published : Apr 25, 2020, 1:16 PM IST

Updated : May 29, 2020, 6:06 PM IST

अयोध्या: लॉकडाउन के चलते अवध विश्वविद्यालय के कैंपस और यूनिवर्सिटी से संबद्ध करीब 650 महाविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित हैं. अब विवि. प्रशासन इन परीक्षाओं को लॉकडाउन के खुलते ही शासन की अनुमति से कराने पर विचार कर रहा है. सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं सबसे पहले संपन्न कराने की योजना पर विचार किया जा रहा है. विवि. प्रशासन ने संकायाध्यक्षों को परीक्षा की संभावनों और प्रश्न पत्रों के मूल्यांकन पर योजना रिपोर्ट 3 दिन के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

अवध विश्वविद्यालय के कुलपति ने विवि के सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं को संपन्न कराने के संबंध में पत्र जारी किया है. यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित आगामी तिथियों में परीक्षाएं संपन्न कराने की योजना बनाने का संकायाध्यक्षों को निर्देश दिया है. पत्र में कोविड-19 आपदा और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की संभावना, प्रक्रिया, ऑनलाइन या ऑफलाइन और मूल्यांकन की योजना रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही गई है. इसके लिए वीसी, संकाय अध्यक्षों को तीन दिन का समय दिया है.

कुलपति के निर्देश पर तीन दिन में विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षों को परीक्षा योजन की रिपोर्ट परीक्षा नियंत्रक को सौंपना है. इसके बाद लॉकडाउन के उपरांत सेमेस्टर पाठ्यक्रम की शेष परीक्षाओं को संपन्न कराने पर निर्णय लिया जाएगा. कोरोना महामारी को देखते हुए कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध महाविद्यालयों को विद्यार्थियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-भारत में हालात सामान्य होने तक नहीं होगा राम मंदिर का निर्माण कार्यः चंपत राय

विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की सेमेस्टर प्रणाली के पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं की योजना, प्रक्रिया, और मूल्यांकन पर रिपोर्ट तीन दिन में परीक्षा नियंत्रक को देनी है. इसे परीक्षा समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाना है. विश्वविद्यालय प्रशासन लॉकडाउन खुलते ही शेष परीक्षाओं को संपन्न कराने और कापियों को मूल्यांकन की योजना पर विचार कर रहा है.

Last Updated : May 29, 2020, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details