अयोध्या:डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने पद्मश्री अरूणिमा सिन्हा भवन में स्थापित जिम एवं अन्य खेलों के प्रयोग के लिए 15 जनवरी 2021 से विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के लिये खोल दिया जायेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर क्रीड़ा प्रभारी समय सारणी जारी की. कोविड-19 के अनुपालन में जिम एवं अन्य खेलों के उपकरणों का प्रयोग किया जा सकेगा.
विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. मुकेश वर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो. सिंह के आदेश पर शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन समय सारणी जारी कर दी गई है. शीतकालीन में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक अधिकारी एवं कर्मचारीगण, 8 बजे से 9 बजे तक विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण के लिए खुला रहेगा. सायं 4 बजे से 5 बजे तक समस्त छात्राएं एवं 5 बजे से 6 बजे तक समस्त छात्र जिम का प्रयोग कर सकेंगे.