अयोध्या: 2019 लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. मंगलावार को 12:30 बजे कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने अपने इस घोषणा पत्र को वचन पत्र का नाम दिया है. इसी मुद्दे पर रामलला के पुजारी सत्येंद्र ने कहा कि जनता सतर्क है और जागरूक है. कांग्रेस ने जनता को बहुत परेशानियां दी हैं.
रामलला के पुजारी सत्येंद्र दास जी ने ईटीवी के विशेष बातचीत में कहा कि कांग्रेस अपने इस घोषणा पत्र को वचन पत्र का नाम दे रही है लेकिन यह चुनावी घोषणा पत्र है. चुनाव को जीतने के लिए यह सारी बातें कही जा रही हैं क्योंकि यह जितने भी आज परेशानियां हो रही है भारत की जनता को. यह सब कांग्रेस की ही देन हैं. 8 वर्षों तक कांग्रेस सत्ता में रही न गरीबी हटी, ना बेरोजगारी हटी, और ना किसी प्रकार का क्राइम कम हुआ.
सुनिए कांग्रेस के घोषणा पत्र पर क्या बोले रामलला के पुजारी पुजारी ने कहा कि राहुल हर साल कहां से इतने लाकर किसानों के खाते में डालेंगे. अर्थशास्त्रियों के मुताबिक भारत की जो आय हैं वह इतनी नहीं है कि हर किसान के खाते में ₹72000 हर साल डाले जा सके. इसी तरह युवाओं के बिना किसी रुकावट के बिजनेस करने की अनुमति देने की भी बात झूठी है. यह जितने भी वादे हैं सारे चुनावी वादे हैं. यह पूरे नहीं होने वाले हैं.
कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र. साथ ही कहा कि सत्ता में कौन आएगा यह तो जनता को तय करना है, क्योंकि जिन राज्यों में कांग्रेस की सत्ता रही है और जहां पर कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी की बात कही थी वह सब झूठी थी. अभी तक उनकी कर्ज माफी नहीं की गई है किसान आज भी परेशान हैं.
उन्होंने कहा कि इनके पूर्वजों ने भी घोषणाएं की लेकिन उनको पूरा नहीं किया. उसी प्रकार यह घोषणा सिर्फ चुनावी घोषणा है. इसमें कोई वास्तविकता नहीं है. इसलिए ऐसा ना हो भारत की जनता उनकी घोषणा पर विश्वास कर ले और बाद में विश्वासघात हो. इसलिए जनता को होशियार रहने की आवश्यकता है.