उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से शुरू होगा राम मंदिर के लिए निधि समर्पण का महा अभियान - राम मंदिर के लिए 'निधि समर्पण अभियान' की शुरुआत

अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत राष्ट्रपति की शुभकामना व उनके द्वारा दिए गए समर्पण निधि के साथ पूरे देश में शुक्रवार से होगी. निधि समर्पण अभियान के लिए जगह-जगह कार्यालय खोले जा चुके हैं. इसी कार्यालय से कार्यकर्ता टोलियां बनाकर घर-घर जाएंगे.

राम मंदिर के लिए निधि समर्पण का महा अभियान
राम मंदिर के लिए निधि समर्पण का महा अभियान

By

Published : Jan 15, 2021, 3:55 AM IST

अयोध्या: राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान की शुरुआत शुक्रवार से पूरे देश में होगी. देशभर मे 11 करोड़ से ज्यादा परिवारों तक इस अभियान के जरिए विश्व हिंदू परिषद और उसके सहयोगी संगठन पहुचेंगे. अयोध्या जनपद में 4 सौ स्थानों पर राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान शुक्रवार से आरंभ होने जा रहा है. मंदिर निर्माण के लिए धनराशि कूपनों के जरिए संग्रह की जाएगी. अयोध्या धाम में कारसेवक पुरम व तोताद्री मठ, फैजाबाद शहर में देवकाली संघ कार्यालय व गुरु नानकपुरा में निधि समर्पण अभियान होगा.

राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत राष्ट्रपति की शुभकामना व उनके द्वारा दिए गए समर्पण निधि के साथ पूरे देश में शुक्रवार से होगी.
मारवाड़ी सेवा सदन वजीरगंज में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का उद्घाटनशुक्रवार को दिन में ग्यारह बजे मारवाड़ी सेवा सदन वजीरगंज में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया है, जिसके मुख्य अतिथि कमलनयन दास ,उत्तराधिकारी महंत मणिराम दास छावनी एवं महंत वैदेही बल्लभ शरण विशिष्ट अतिथि , श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा , डॉ. अजय मोहन , भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अनिल अग्रवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा.आरएसएस के नगर कार्यवाह अमित शंकर के अनुसार उद्घाटन समारोह सन्तो के आशीर्वाद व आह्वान के साथ आरम्भ होगा. इसके बाद अनेक टोलियों के जरिए माघ पूर्णिमा तक यह अभियान चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details