अयोध्याः अयोध्या के सर्किट हाउस परिसर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों और राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा की मौजूदगी में राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा की गई. इस मौके पर कई तकनीकी मामलों पर कार्यदायी संस्था एलएंडटी और सहयोगी कंपनी टाटा के विशेषज्ञों से नृपेंद्र मिश्र ने चर्चा की. बताया गया कि द्वितीय चरण के निर्माण के लिए 23 डिग्री तक तापमान चाहिए. इसी के मद्देनजर मंदिर का ज्यादा से ज्यादा निर्माण कार्य रात में किया जा रहा है. निर्माण स्थल को ठंडा रखने के लिए बर्फ का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. अभी तक का कार्य बेहद सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. आगे का कार्य भी समय से सफलतापूर्वक हो सके इसके लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों के बीच बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि अभी दिन में ज्यादा गर्मी पड़ रही है, इस कारण उचित तापमान में निर्माण के लिए परिस्थितियां बनाई जा रही हैं.
राम नवमी पर सूर्य की किरणें कुछ देर के लिए रामलला पर पड़ें...