उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राम मंदिर भूमि पूजन: हनुमानगढ़ी में निशान पूजन के बाद शुरू होगा कार्यक्रम

By

Published : Aug 2, 2020, 6:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम हनुमानगढ़ी में निशान पूजन के बाद शुरू होगा. श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डाॅ. अनिल मिश्रा ने हनुमानगढ़ी जाकर निशान पूजन की तैयारियों का निरीक्षण किया.

etv bharat
निशान पूजन का जायजा लेने हनुमानगढ़ी पहुंचे डाॅ. अनिल मिश्रा.

अयोध्या:भगवान राम के जन्मस्थान पर राम मंदिर निर्माण की भव्य तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. पांच अगस्त को पीएम मोदी मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे. भूमि पूजन कार्यक्रम शुरू करने से पहले हमुमानगढ़ी में निशान पूजन संपन्न किया जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डाॅ. अनिल मिश्रा ने रविवार को हनुमानगढ़ी पहुंचकर निशान पूजन की तैयारियों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण करने हनुमानगढ़ी पहुंचे डाॅ. अनिल मिश्रा.


राम मंदिर भूमि पूजन से पहले पूरे अयोध्या में उत्सव का माहौल है. करीब 500 वर्षों के संघर्ष के बाद राम मंदिर निर्माण की शुरूआत होने जा रही है. इस अवसर पर अयोध्या को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा. ट्रस्ट राम जन्म भूमि परिसर में आयोजित होने वाले दिव्य अनुष्ठान की तैयारी में लगा है.

अयोध्या में किसी भी आयोजन की सफलता के लिए हनुमानगढ़ी में स्थित निशान पूजन आवश्यक माना जाता है. भगवान राम की जन्म स्थान पर जब मंदिर निर्माण की शुरुआत होने जा रही है तो इससे पहले ट्रस्ट यह पूजन करने की तैयारी में है. तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे अनिल मिश्र ने कहा कि यहां निशान पूजन की परंपरा पुरानी है.

हनुमानगढ़ी पहुंचे ट्रस्ट सदस्य ने बताया कि मंगलवार को हनुमानगढ़ी में निशान पूजन किया जाएगा. इसके बाद श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का अनुष्ठान शुरू किया जाएगा. पांच अगस्त को अनुष्ठान संपन्न होने के बाद राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details