उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

350 किलोमीटर पैदल चलकर 7 दिन में अयोध्या पहुंचा भक्त, हनुमानगढ़ी के किए दर्शन, लिया था यह प्रण - रामलला

यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Young man reached Ayodhya) होनी है. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं, वहीं देश के अलग अलग राज्यों ने भक्तों के आने का भी सिलसिला जारी है.

े्प
ि्ेप

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 2:08 PM IST

अयोध्या से प्रतिमा तिवारी की रिपोर्ट

अयोध्या :इन दिनों पूरे देश में रामलला की धूम नजर आ रही है. हर कोई अपने-अपने तरह से प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में शामिल हो रहा है. इसी क्रम में, आज हम आपको रामलला के एक ऐसे भक्त से मिलवाने जा रहे हैं, जो 350 किलोमीटर पैदल चलकर के रामलला के दरबार पहुंचा है और उनके भव्य महल में विराजने के उत्सव को मना रहा है. बड़ी बात यह है कि, यह भक्त महज 25 साल का युवा है, जो पांच युवाओं संग अयोध्या पहुंचा है.

अनोखा भक्त, 350 किलोमीटर चलकर पहुंचा रामलला के दरबार :बताते चलें कि इस युवा का नाम गौरव मिश्रा है जो कि औरैया का रहने वाला है. इस कड़कड़ाती ठंड में भी यह पैदल चलकर रामलला के दरबार पहुंचा है, ताकि प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर इस उत्सव के रंग में खुद को रंग सके. ईटीवी भारत से बातचीत में गौरव ने बताया कि, 2018 में वह जब अयोध्या पहुंचे थे तो उन्होंने टेंट में रामलला का दर्शन किए थे और उस वक्त उन्होंने अपने मन में यह ठान लिया था कि जिस दिन रामलला अपने मंदिर में विराजेंगे वह अपने घर से पैदल चलकर के रामलला के दरबार पहुंचेंगे. वह बताते हैं कि, वह एक सप्ताह पहले पांच नदियों के जल को कलश में लेकर के अपने घर से निकले थे और लगभग 7 दिनों बाद वह अयोध्या पहुंचे हैं. जहां सबसे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी में महाराज हनुमान के दर्शन किए और उसके बाद वह रामलला के दर्शन करेंगे.


राम का नाम बना सहारा :गौरव बताते हैं कि, उनके साथ उनके पांच साथी भी मौजूद हैं, जो पैदल-पैदल रामलला के दरबार में, रामलला के वास्ते खाली कर दो रास्ते, जय श्री राम, जय श्री राम के नारे लगाते हुए अपने सफर को तय किए हैं. उन्होंने बताया कि, इस ठंड में राम का नाम ही उनके साथ था, जिसने उनके हौसले को अडिग रखा.


2018 का संकल्प हुआ पूरा :वहीं उनके दूसरे साथी कहते हैं कि, हम लोगों का 2018 का संकल्प आज पूरा हो रहा है यह सोच करके हम सब उल्लासित हैं. हमने रामलला को टेंट में देखा था जिसे देखकर हमें काफी तकलीफ हुई थी, लेकिन आज पीएम मोदी की देन है कि हमारे रामलला अपने राजमहल में विराजेंगे और इसी को निहारने के लिए हम औरैया से अयोध्या पहुंचे हैं और रामलला के आशीर्वाद से संकल्प को पूरा किया है.

यह भी पढ़ें : ध्वजा लेकर अयोध्या के लिए निकले हिन्दू-मुस्लिम दोस्त, पेश कर रहे अनोखी मिसाल

यह भी पढ़ें : कार सेवक पंकज कश्यप के पास आज भी है राम मंदिर आंदोलन की खास निशानी, दो बार जा चुके हैं जेल

Last Updated : Jan 15, 2024, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details