अयोध्या :इन दिनों पूरे देश में रामलला की धूम नजर आ रही है. हर कोई अपने-अपने तरह से प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में शामिल हो रहा है. इसी क्रम में, आज हम आपको रामलला के एक ऐसे भक्त से मिलवाने जा रहे हैं, जो 350 किलोमीटर पैदल चलकर के रामलला के दरबार पहुंचा है और उनके भव्य महल में विराजने के उत्सव को मना रहा है. बड़ी बात यह है कि, यह भक्त महज 25 साल का युवा है, जो पांच युवाओं संग अयोध्या पहुंचा है.
अनोखा भक्त, 350 किलोमीटर चलकर पहुंचा रामलला के दरबार :बताते चलें कि इस युवा का नाम गौरव मिश्रा है जो कि औरैया का रहने वाला है. इस कड़कड़ाती ठंड में भी यह पैदल चलकर रामलला के दरबार पहुंचा है, ताकि प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर इस उत्सव के रंग में खुद को रंग सके. ईटीवी भारत से बातचीत में गौरव ने बताया कि, 2018 में वह जब अयोध्या पहुंचे थे तो उन्होंने टेंट में रामलला का दर्शन किए थे और उस वक्त उन्होंने अपने मन में यह ठान लिया था कि जिस दिन रामलला अपने मंदिर में विराजेंगे वह अपने घर से पैदल चलकर के रामलला के दरबार पहुंचेंगे. वह बताते हैं कि, वह एक सप्ताह पहले पांच नदियों के जल को कलश में लेकर के अपने घर से निकले थे और लगभग 7 दिनों बाद वह अयोध्या पहुंचे हैं. जहां सबसे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी में महाराज हनुमान के दर्शन किए और उसके बाद वह रामलला के दर्शन करेंगे.
राम का नाम बना सहारा :गौरव बताते हैं कि, उनके साथ उनके पांच साथी भी मौजूद हैं, जो पैदल-पैदल रामलला के दरबार में, रामलला के वास्ते खाली कर दो रास्ते, जय श्री राम, जय श्री राम के नारे लगाते हुए अपने सफर को तय किए हैं. उन्होंने बताया कि, इस ठंड में राम का नाम ही उनके साथ था, जिसने उनके हौसले को अडिग रखा.