अयोध्या: एक तरफ 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं, रामनगरी में इस समय उत्सव जैसा माहौल है. हर कोई अपने आराध्य के स्वागत को आतुर है. वहीं, अयोध्या की महिला मोर्चा अपने लल्ला के स्वागत के लिए नित्य नए कार्यक्रम कर रही हैं. बुधवार को महिलाओं ने कलश यात्रा के माध्यम से अपने लल्ला के प्रति प्यार जताया था. वहीं, इस पूरे आयोजन को भव्य और सकुशल रूप से संपन्न करने के लिए आज राम की पैड़ी परिसर में 4000 महिलाओं ने एकत्रित होकर अवसान मैया का पूजन किया.
शाकंभरी नवरात्र के प्रथम दिन गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर श्री राम जन्मभूमि परिसर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो इसके लिए अयोध्या के महापौर व तीन कलसा तिवारी मंदिर के महंत गिरीश पति त्रिपाठी की पत्नी राजलक्ष्मी त्रिपाठी के संयोजन में राम की पैड़ी पर 4000 महिलाओं ने एक साथ अवसान मैया अर्थात दुखदुरिया माता का पूजन किया. इस पूजन का उद्देश्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सकुशल संपन्न हो, पूरे विश्व में सुख-शांति हो और सनातन धर्म का परचम लहराए था.
अयोध्या धाम में महिलाओं का यह कार्यक्रम वशिष्ठ फाउंडेशन शैक्षिक एवं सामाजिक वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया. इसमें 15-15 की टोली में 251 समूह में 4000 महिलाओं ने मैया का एक साथ विधि-विधानपूर्वक पूजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ तीन कलसा तिवारी मंदिर के महंत व अयोध्या नगर निगम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने किया. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में अवसान माता की पूजन का बड़ा विधान है. ऐसा मानना है कि माता से जो भी कामना की जाती है, वह पूर्ण होती है. यहां उपस्थित सभी बहनों ने विश्व शांति की प्रार्थना की.