अयोध्या : राम मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या में हो रहे चौतरफा विकास से यहां के लोग बेहद खुश हैं. लोगों को कभी इतने विकास की उम्मीद नहीं थी. अयोध्या में गली-गली में सीवर की लाइनें डाली जा चुकी हैं. सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है. पार्कों की सजावट हो रही है. साफ-सफाई के लिए सरकारी अमला मुस्तैद है. विकास की तमाम योजनाओं के तहत युद्धस्तर पर काम हो रहा है. सरयू के तट और राम की पैड़ी पर जुहू-चौपाटी सा नजारा है. हर तरफ रंगीन लाइटों की चकाचौंध से स्थानीय लोगों को भरोसा ही नहीं होता कि वह हकीकत में यह दिन देख रहे हैं. बाबरी केस के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी इस विकास से खुश हैं. वह कहते हैं कि उनके शहर में आने वाले मेहमानों का स्वागत करने के लिए वह तैयार हैंं.
अब पुरानी बातों में कुछ नहीं रहा :ईटीवी भारत से बातचीत में बाबरी केस के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल हाशिम अंसारी कहते हैं 'जो होना है, हम लोग उसे सोच चुके हैं. नौ नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया. सारे देश के मुसलमानों ने उसका सम्मान किया. अब पुरानी बातों में कुछ भी रह नहीं गया है. जब शीर्ष अदालत ने अपना फैसला दिया तो देश में न कोई धरना हुआ, न प्रदर्शन और न विरोध. आज राम मंदिर का काम हो रहा है. प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. पूरे देश से लोग आ रहे हैं. सबका हमारी ओर से भी स्वागत है.' हाशिम अंसारी कहते हैं 'यह अच्छी बात है, मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं. वह अयोध्या आए थे, तो हमारे भी मेहमान थे. इसलिए उनका स्वागत करना हमारा फर्ज है. हमारा धर्म और फर्ज भी कहता है कि आने वाले मेहमानों का स्वागत किया जाए.'
मोदी-योगी ने किया अयोध्या का विकास :इकबाल अंसारी कहते हैं 'अयोध्या में जो भी विकास के काम हो रहे हैं, वह बहुत ही अच्छे हैं. जिन चीजों की कमी थी वह अयोध्या वालों के लिए पूरी की जा रही है. पहले यहां आने-जाने वाले लोग पूछते थे कि अयोध्या का नाम तो बहुत है, पर विकास के नाम पर यहां कुछ भी हुआ नहीं है. वह सब प्रधानमंत्री ने पूरा कर दिया है. अयोध्या में एयरपोर्ट है, रेलवे स्टेशन है, तमाम पार्क और सड़कें हैं. लोगों की जो भी जरूरतें थीं, वह पूरी हो चुकी हैं. लोग उसी की तारीफ करते हैं. हम भी करते हैं.' वह कहते हैं 'सरकारें तो बहुत सी आईं. मुकदमा मंदिर-मस्जिद का रहा. विकास पर मुकदमा नहीं था और किसी सरकार ने इस ओर सोचा भी नहीं. आज योगी और मोदी जी ने सोचा और विकास किया है.'