उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबरी केस के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी बोले- प्रधानमंत्री अयोध्या में हमारे मेहमान, उनका स्वागत करना मेरा फर्ज

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस भव्य आयोजन को लेकर रामभक्तों में खासा उल्लास नजर आ रहा है. अयोध्या के विकास और राम मंदिर को लेकर ईटीवी भारत के यूपी ब्यूरो प्रभारी आलोक त्रिपाठी ने बाबरी केस के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी (Ayodhya Pran Pratistha Iqbal Ansari) से खास बातचीत की. पेश हैं प्रमुख अंश...

इकबाल अंसारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
इकबाल अंसारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 12:33 PM IST

इकबाल अंसारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

अयोध्या : राम मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या में हो रहे चौतरफा विकास से यहां के लोग बेहद खुश हैं. लोगों को कभी इतने विकास की उम्मीद नहीं थी. अयोध्या में गली-गली में सीवर की लाइनें डाली जा चुकी हैं. सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है. पार्कों की सजावट हो रही है. साफ-सफाई के लिए सरकारी अमला मुस्तैद है. विकास की तमाम योजनाओं के तहत युद्धस्तर पर काम हो रहा है. सरयू के तट और राम की पैड़ी पर जुहू-चौपाटी सा नजारा है. हर तरफ रंगीन लाइटों की चकाचौंध से स्थानीय लोगों को भरोसा ही नहीं होता कि वह हकीकत में यह दिन देख रहे हैं. बाबरी केस के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी इस विकास से खुश हैं. वह कहते हैं कि उनके शहर में आने वाले मेहमानों का स्वागत करने के लिए वह तैयार हैंं.

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं.

अब पुरानी बातों में कुछ नहीं रहा :ईटीवी भारत से बातचीत में बाबरी केस के मुख्य पक्षकार रहे इकबाल हाशिम अंसारी कहते हैं 'जो होना है, हम लोग उसे सोच चुके हैं. नौ नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया. सारे देश के मुसलमानों ने उसका सम्मान किया. अब पुरानी बातों में कुछ भी रह नहीं गया है. जब शीर्ष अदालत ने अपना फैसला दिया तो देश में न कोई धरना हुआ, न प्रदर्शन और न विरोध. आज राम मंदिर का काम हो रहा है. प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. पूरे देश से लोग आ रहे हैं. सबका हमारी ओर से भी स्वागत है.' हाशिम अंसारी कहते हैं 'यह अच्छी बात है, मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं. वह अयोध्या आए थे, तो हमारे भी मेहमान थे. इसलिए उनका स्वागत करना हमारा फर्ज है. हमारा धर्म और फर्ज भी कहता है कि आने वाले मेहमानों का स्वागत किया जाए.'

अयोध्या पूरी तरह राममय नजर आने लगी है.

मोदी-योगी ने किया अयोध्या का विकास :इकबाल अंसारी कहते हैं 'अयोध्या में जो भी विकास के काम हो रहे हैं, वह बहुत ही अच्छे हैं. जिन चीजों की कमी थी वह अयोध्या वालों के लिए पूरी की जा रही है. पहले यहां आने-जाने वाले लोग पूछते थे कि अयोध्या का नाम तो बहुत है, पर विकास के नाम पर यहां कुछ भी हुआ नहीं है. वह सब प्रधानमंत्री ने पूरा कर दिया है. अयोध्या में एयरपोर्ट है, रेलवे स्टेशन है, तमाम पार्क और सड़कें हैं. लोगों की जो भी जरूरतें थीं, वह पूरी हो चुकी हैं. लोग उसी की तारीफ करते हैं. हम भी करते हैं.' वह कहते हैं 'सरकारें तो बहुत सी आईं. मुकदमा मंदिर-मस्जिद का रहा. विकास पर मुकदमा नहीं था और किसी सरकार ने इस ओर सोचा भी नहीं. आज योगी और मोदी जी ने सोचा और विकास किया है.'

अयोध्या का तेजी से विकास कराया जा रहा है.

फिर से अपना खोया वैभव हासिल कर रही अयोध्या :तीर्थ पुरोहित गुड्डन कुमार पांडेय अयोध्या के चौतरफा विकास से अभिभूत हैं. वह कहते हैं 'नए अयोध्या को देखने के लिए अब बड़ी तादाद में श्रद्धालु आ रहे हैं. अब वाकई अयोध्या राम मय हो रही है. जो पुरानी अयोध्या थी, वह अब अपना खोया हुआ वैभव प्राप्त करने जा रही है. हमारे सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह काम करा रहे हैं. यह देखकर वाकई बहुत अच्छा लगता है. यहां रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं. साथ ही लोगों की उम्मीदें भी परवान चढ़ रही हैं. 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम में सौ फ्लाइटें आ रही हैं. देश और दुनिया के लोग यहां आ रहे हैं. यह कभी हम लोगों ने सोचा भी नहीं था. यह एक सपने के साकार होने जैसा है. अयोध्या में इतना विकास कभी किसी ने नहीं सोचा था. इसका श्रेय भाजपा सरकारों को ही जाता है.'

यह भी पढ़ें : 'सीता-राम' के सामने राम मंदिर में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, गूंजेंगे वैदिक मंत्र

Intro:नोट: यह स्टोरी इनाडु/तेलुगु डेस्क के साथ भी शेयर करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details