उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राण प्रतिष्ठा से 14 दिन पहले 55 सेकंड के वीडियो में देखिए राम मंदिर की भव्य और दिव्य तस्वीर - Ram Mandir Pran Pratistha

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से 14 दिन पहले राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 55 सेकंड का वीडियो (Ram Temple video) जारी किया है. इस वीडियो में राम मंदिर की भव्य और दिव्य तस्वीर दिखाई दे रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 10:34 PM IST

भगवान राम के मंदिर का वीडियो

अयोध्या: भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक बार फिर विश्व भर के राम भक्तों के लिए भगवान रामलला के नूतन भवन की बेहद सुंदर और भव्य तस्वीर और वीडियो जारी किया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर राम मंदिर से जुड़ी हुई वीडियो और तस्वीर जारी हुई है. जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि राम मंदिर का प्रथम तल और ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से बनकर तैयार है और अपने आराध्य के स्वागत की प्रतीक्षा में है.

इसे भी पढ़े-अयोध्या के हनुमानगढ़ी के लड्डू को जल्द मिलेगी दुनिया में पहचान, जीआई टैग दिलाने की तैयारी पूरी

55 सेकेंड में देखें भव्य मंदिर की तस्वीर: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा दो दिन पूर्व ही भगवान राम के मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार में सिंह द्वार की तस्वीर सोशल मीडिया में जारी की गई थी. इसके बाद अब पूरे भवन की एक वीडियो जारी की गई है. 55 सेकंड के इस वीडियो में मंदिर निर्माण की पूरी प्रगति से राम भक्तों को अवगत कराया गया है. इस वीडियो में मंदिर के बाहरी हिस्से में परकोटे से लेकर चारों तरफ की वीडियो और अंदर के परिसर को भी दर्शाया गया है. इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा जारी की गई तस्वीरों में भव्य मंदिर दिखाई दे रहा है.

आपको बता दें कि 22 जनवरी 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में भगवान रामलला के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव संपन्न होगा. लगभग साढ़े 500 वर्षों की प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम एक बार फिर से अपने नव्य दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे.

यह भी पढ़े-राम मंदिर को महकाने वाली गुजरात की 108 फीट लंबी अगरबत्ती पहुंची आगरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details