उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने हनुमान जी और रामलला के किए दर्शन, राम मंदिर की तैयारियों का किया निरीक्षण - cm meeting trust members

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर 2024 (Ram Mandir 2024) में रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ramlalla Pran Pratistha) की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सीएम योगी ने ट्रस्ट के सदस्यों से राम मंदिर की तैयारियों की जानकारी ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 5:14 PM IST

सीएम योगी ने रामलला के किए दर्शन

अयोध्या:प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या पहुंचकर राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया है. इससे पूर्व उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए थे. इसके बाद राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन करने के साथ उन्होंने भगवान रामलला की आरती उतारी है. राम जन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूजन अर्चन कराया और उसके बाद उन्हें प्रसाद भी दिया. सीएम योगी ने हनुमान जी की आरती उतारी और संतों से मुलाकात की. सीएम योगी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक भी करेंगे.

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में किए दर्शन

पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमानीगंज जलकर परिसर, पुलिस कंट्रोल रूम, लता मंगेशकर चौक और नगर निगम द्वारा बनवाए जा रहे टेंट सिटी का निरीक्षण किया है. इस दौरान राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की भी मुख्यमंत्री ने समीक्षा की. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मुख्यमंत्री को अभी तक की कार्य प्रगति से अवगत कराया है. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर का भोजन करने के बाद सर्किट हाउस में वन विभाग द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर चुके हैं. जिले के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि आयोजन से पहले यह एक बड़ी बैठक है. इसमें सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जाना है. सीएम योगी के साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी मौजूद हैं.

Last Updated : Jan 9, 2024, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details