अयोध्या:अयोध्या नगरी में आपका स्वागत है. समूचा विश्व आज अयोध्या धाम का गुणगान कर रहा है. क्योंकि, भगवान राम अयोध्या वापस आ रहे हैं. अपने महल में विराजमान होने जा रहे हैं. हर ओर उत्सव की तैयारी चल रही है. हर ओर विकास ही विकास नजर आ रहा है. नए निर्माण और नई तैयारियां. इस क्रम में आज हम आपसे बात करने जा रहे हैं नवनिर्मित अयोध्या धाम स्टेशन की. इस स्टेशन का नाम अयोध्या जंक्शन था, जो दर्शननगर स्टेशन के बाद और फैजाबाद रेलवे स्टेशन से पहले पड़ता है. अब ये अयोध्या धाम हो चुका है. इसकी काया बदल गई है. आपको यहां एक अद्भुत अहसास होने वाला है.
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन काफी अद्भुत और पहले ही अपेक्षा विस्तार में बन चुका है. जहां पहले एक छोटा स्टेशन आपको दिखाई देता था. अब उसके साथ ही लगभग 10 गेट से अधिक परिसर का स्टेशन बनकर तैयार है. 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. इसके बाद से इस स्टेशन को लोगों ने खूब सर्च करना शुरू कर दिया. करें भी क्यों न. जहां भगवान राम का धाम है, वहां का स्टेशन कैसा भव्य बना है, इसे हर कोई देखना चाहेगा. इतना ही नहीं आपको वर्तमान में यह पर्यटन स्थल जैसा महसूस होने वाला है. लोगों की संख्या यात्रा करने के लिए कम, बल्कि इस स्टेशन को देखने के लिए अधिक आ रही है.
प्लेटफॉर्म 2 और 3 काफी चौड़ा हो चुका
अयोध्या धाम स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 नवनिर्मित हुआ है. पहले यहां पर रुकने की व्यवस्था का एक बड़ा अभाव देखने को मिलता था. हमने इस बदलाव को महसूस करते हुए एक यात्री से बात की. वह लखनऊ जाने के लिए साबरमती एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने अपना नाम राकेश मिश्रा बताया. अयोध्या के ही मूल निवासी हैं. वे बताते हैं कि पहले इस स्टेशन पर सुविधाओं का एक बड़ा अभाव देखने को मिलता था. अब इस स्टेशन का नवनिर्माण हो जाने के बाद से यहां पर काफी स्पेस हो गया है. बैठने के लिए व्यवस्थाएं दी गई हैं और प्लेटफॉर्म भी काफी चौड़ा हो चुका है. पहले तो इसकी चौड़ाई काफी कम थी.
भव्य बिल्डिंग बनकर तैयार