अयोध्याः मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के किनारे बहने वाली पवित्र सरयू नदी के तट पर स्थित राम की पैड़ी अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है.रोजाना बड़ी तादाद में पर्यटक श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक अपने परिवार के साथ इस रमणीय स्थल पर आते हैं. हालांकि शुक्रवार की शाम यहां दो गुटों में जमकर लात घूंसे चले. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि करीब छह से अधिक युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में छह युवकों को हिरासत में लिया है.
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि राम की पैड़ी परिसर स्थित दीपोत्सव स्थल पर कुछ युवक एक दूसरे को अपशब्द कह रहे हैं. इसके बाद वे एक-दूसरे पर हमलावर हो गए. वहीं परिसर में मौजूद स्थानीय लोग बीच बचाव की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आपस में झगड़ने वाले दोनों गुट के लड़कों में इतना गुस्सा है कि वह एक दूसरे को बुरी तरह से पीट रहे हैं.
इसी बीच वीडियो में राम की पैड़ी नहर में भी फिल्मी स्टाइल में मारपीट होते हुए दिखाई दे रही है. पानी में लड़के एक दूसरे को पटक-पटककर पीट रहे हैं.यह घटना देखकर राम की पैड़ी परिसर में मौजूद सभ्रांत परिवार के लोग घबरा गए. तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. फिलहाल पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.